Police took out a procession in Rewa on Friday night | रीवा में शुक्रवार रात पुलिस ने निकाला हाका: खुले में नशा कर रहे असामाजिक तत्व भागे – Rewa News
रीवा में शुक्रवार रात पुलिस ने दलबल के साथ शहर भर में हाका निकला। जिसमें सीएसपी रितु उपाध्याय के नेतृत्व में शहर के सभी थानों के थाना प्रभारी शामिल रहे।
.
सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि आपराधिक और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके इसके लिए हाका निकाला गया है।
वहीं पुलिस के हाका निकालने से पहले असामाजिक तत्व और नशेड़ी खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर नशा करते हुए देखें गए।
जानकारी के मुताबिक शहर के सिरमौर चौराहे और समान क्षेत्र में शराब दुकानों के बाहर और ब्रिज के नीचे नशेड़ी डेरा जमा लेते हैं। जिन पर कई बार पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर नशा करते हुए रंगे हाथों पकड़ा भी है। लेकिन अभी तक ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लग पाई है।
जिस वजह से पुलिस दोबारा हाका निकालकर इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने का प्रयास कर रही है।
Source link