Uncontrolled bus at high speed entered the house | बाउंड्री वॉल तोड़कर घर के अंदर घुसी अनियंत्रित बस: बाहर बैठी महिला को कुचला, मौत, यात्री बचे; चालक फरार – Singrauli News

घर के बाहर बैठी महिला को तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने कुचला।
सिंगरौली जिले में रविवार सुबह करीब 10.30 बजे एक अनियंत्रित बस सड़क किनारे बने बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए घर के अंदर घुस गई। हादसे में बस ने घर के सामने बैठी महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। बस
.
हादसे की सूचना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
बस ने घर के बाहर बैठी महिला को रौंदा
दरअसल, रविवार को एक यात्री बस करीब 15-16 यात्रियों को बैठाकर बैढन से सरई की ओर जा रही थी। अचानक सरई रेलवे क्रॉसिंग के पास बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद वह सड़क किनारे बने घर की बाउंड्री वॉल को तोड़कर घर के अंदर घुस गई। बाउंड्री वॉल के अंदर बैठी सावित्री जायसवाल (38) को बस ने कुचल दिया, जिससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना में बस के अंदर सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई। हालांकि, यात्री अपने घर पर चले गए।
पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बस चालक मौके से फरार है। घटना के बाद से मृतका सावित्री जायसवाल के परिजन आक्रोशित हैं। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और बस मालिक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मृतका सावित्री जायसवाल के परिजन शव के पास बैठकर बिलखते हुए।
सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया के अनुसार, प्रिया बस सर्विस की बस जिला मुख्यालय बैढ़न से सरई आ रही थी। रेलवे क्रॉसिंग से पहले बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। घर की बाउंड्री के अंदर बैठी सुमित्रा को बस ने कुचल दिया।
Source link