मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News Updates; Bhopal Manali Hotel Murder Case | Ujjain Spiritual City | न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: मनाली में भोपाल की युवती की हत्या, दोस्त ने बैग में रखी लाश; चारधाम में रील्‍स-वीडियो बनाना बैन – Madhya Pradesh News

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की प्रदेश और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…

.

1. आज आधे एमपी में तेज गर्मी, बाकी में आंधी और बारिश का अनुमान

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को प्रदेश के आधे हिस्से में तेज गर्मी रहेगी, जबकि आधे में बारिश और आंधी का असर रह सकता है। एक सप्ताह से एक्टिव आंधी, बारिश और ओले गिरने का सिस्टम कमजोर हो रहा है। गुरुवार को भी कुछ जिलों में ही मौसम बदला रहा। बाकी में तेज गर्मी रही। ग्वालियर में सबसे ज्यादा 43.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। 11 शहरों में टेम्प्रेचर 42 डिग्री पार रहा। प्रदेश के उत्तरी हिस्से में गर्म हवाओं का असर देखने को मिला।

पढ़ें पूरी खबर

2. मनाली में भोपाल की युवती की हत्या, बैग में लाश रखकर ले जा रहा था दोस्त

मनाली घूमने गई भोपाल की एक युवती की उसी के दोस्त ने होटल में हत्या कर दी। हत्या का खुलासा तब हुआ, जब उसका दोस्त 15 मई को होटल से चेकआउट करने लगा। युवती साथ नहीं दिखी तो होटल स्टाफ को शक हुआ। आरोपी बैग छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बैग चेक किया तो उसमें युवती की लाश मिली। पुलिस ने आरोपी को 16 मई को गिरफ्तार कर लिया। इधर, भोपाल शाहपुरा थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

पढ़ें पूरी खबर

3. चार धाम में 31 मई तक VIP दर्शन नहीं, मंदिरों से 50 मीटर के दायरे में रील्‍स-वीडियो नहीं बना सकेंगे

चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में VIP दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ा दिया है। पहले यह रोक 25 मई तक लगाई गई थी। वहीं मंदिर के 50 मीटर के दायरे में श्रद्धालु रील्स और वीडियो नहीं बना सकेंगे। अब तक चारों धामों में 3.98 लाख लोग दर्शन कर चुके हैं। 28 लाख से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

पढ़ें पूरी खबर…

4. उज्जैन में बनेगी स्पिरिचुअल सिटी; 12 ज्योतिर्लिंग, मॉल, शिवजी की विशाल मूर्ति लगेगी

उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के पहले स्पिरिचुअल सिटी बनाई जाएगी। इसमें भगवान शिव की बड़ी मूर्ति स्थापित की जाएगी। मॉल बनेगा। साथ ही, 12 ज्योतिर्लिंग भी बनाए जाएंगे, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को एक ही जगह दर्शन मिल सकें। यह देशभर में अपनी तरह का अनूठा स्थान होगा। कोशिश होगी कि उज्जैन में बाबा महाकाल, श्रीमहाकाल महालोक के भ्रमण के साथ इस स्पिरिचुअल सिटी में लोग पहुंचें।

पढ़ें पूरी खबर

5. AAP सांसद मालीवाल का देर रात मेडिकल, केजरीवाल के PA बिभव को महिला आयोग ने तलब किया

आप सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मालीवाल का मेडिकल कराया। बिभव कुमार अभी पंजाब में हैं, उनके दिल्ली लौटते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए बिभव को आज 11 बजे आयोग के सामने पेश होने को कहा है।

पढ़ें पूरी खबर…

6. बिहार में बच्चे का शव स्कूल के गटर में मिला: भीड़ ने स्कूल में आग लगाई, 10 मिनट का CCTV फुटेज गायब

बिहार के पटना में टिनी टोट एकेडमी स्कूल के गटर से एक 4 साल के बच्चे का शव मिला। इसके बाद भीड़ ने स्कूल कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की। स्कूल में आग लगा दी। पुलिस ने स्कूल प्रशासन से जुड़े लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। स्कूल के सभी टीचर फरार हैं।

पढ़ें पूरी खबर…

7. अक्षय बम को अरेस्ट करना था, पुलिस ने सुरक्षा दे दी; कोर्ट ने कहा था- गिरफ्तार करके लाओ

इंदौर में फरार पूर्व कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम को बीजेपी में शामिल हुए 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं। बम के मैदान छोड़ने से कांग्रेस नेता खफा हैं। इसे आधार बनाते हुए बम ने प्रशासन से सुरक्षा मांगी थी, जो वोटिंग तक के लिए मिल गई थी। इसी बीच, 2007 के पुराने जमीन विवाद में कोर्ट ने बम के खिलाफ 10 मई को गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। इसके 7 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्तारी के बजाय बम की सुरक्षा करते दिखाई दी।

पढ़ें पूरी खबर

8. MDH-एवरेस्ट मसालों पर बैन लगाने वाला नेपाल तीसरा देश, कुछ प्रोडक्ट में पेस्टिसाइड ज्यादा

सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के बाद अब नेपाल ने भी भारत के दो मसाला ब्रांड एवरेस्ट और MDH की बिक्री, खपत और आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। कंपनियों के कुछ प्रोडक्ट्स में पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की लिमिट से ज्यादा मात्रा होने के कारण उन्हें बैन किया गया है। इन प्रोडक्ट्स में इस पेस्टिसाइड की ज्यादा मात्रा से कैंसर होने का खतरा है।

पढ़ें पूरी खबर…

9. टी-20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच का शेड्यूल जारी, एक वार्म-अप मैच खेलेगा भारत

ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया केवल एक वार्म-अप मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ USA में खेलेगी। वहीं पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड वॉर्मअप मैच का हिस्सा नहीं होंगी। टीम इंडिया पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी। टीम का दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका और 15 जून को चौथा मुकाबला कनाडा से होगा।

पढ़ें पूरी खबर…

10. भोपाल में ₹88,500 में एक किलो चांदी:पहली बार चांदी के इतने रेट; कारोबार में 30% गिरावट

चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। भोपाल में सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, 1 किलो चांदी के रेट 88 हजार 500 रुपए पर पहुंच गए हैं। डेढ़ महीने में 11,700 रुपए बढ़े हैं। उधर, सोना भी तेवर दिखा रहा है। 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 75,750 रुपए में मिल रहा है। इस कारण भोपाल में सराफा कारोबार में 30% तक गिरावट आई है। सराफा महासंघ के प्रवक्ता नवनीत कुमार अग्रवाल का कहना है कि शुक्रवार को भी रेट में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

पढ़ें पूरी खबर


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!