हां, हम आपको बता रहे हैं कि शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा।
.
सुविधाएं जो सीधे आपसे जुड़ी हैं
|
नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक वन-वे
- भोपाल में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के चलते 17 मई से 12 जून तक नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक रूट को वन-वे किया जाएगा।
- गणेश मंदिर के सामने मेट्रो के पिलर नंबर-67 से 68 पर 25 मीटर स्पेन मे बॉक्स सेगमेंट चढ़ाने का कार्य किया जाना है। पढ़े पूरी खबर
- इसलिए रास्ता बंद किया जाएगा।
इन इलाकों में बिजली कटौती
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक सुहागपुर, संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग सोसायटी, कॉम्फर्ट हाइट्स, नरेला हनुमंत, हिनोतिया आलम, फेथकलां, श्रीराम कॉलोनी, रोहित नगर फेस-2, रीलायबल कॉलोनी, सिग्नेचर पार्क, दीपक सोसायटी, गुरारीघाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक निर्मला देवी गेट, दुर्गा मंदिर एवं आसपास के इलाके। पढ़े पूरी खबर
समर स्पेशल ट्रेनें 24 जून तक कैंसिल
- गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक (7 फेरे)
- गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक (7 फेरे)
- गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति – माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मई से 24 जून 2024 तक (7 फेरे)
- गाड़ी संख्या 01668 माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मई से 25 जून 2024 तक (7 फेरे)
21 मई तक नहीं चलेगी भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेजर 10 से 20 मई तक एवं गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेजर 11 से 21 मई के बीच निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू 10 से 20 मई तक और गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू 10 से 20 मई तक निरस्त रहेंगी।
- गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 10 से 20 मई तक निरस्त रहेंगी।
- गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 10 से 20 मई तक और गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 11 से 21 मई तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 9 से 19 मई तक और गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 से 21 मई तक निरस्त रहेगी। पढ़े पूरी खबर
17 अक्टूबर तक बंद रहेगा फाटक
- भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन के पास पर स्थित समपार फाटक रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान खुदाई का कार्य किया जाना है। इस कार्य के दौरान 17 अप्रैल सुबह 10 बजे से आगामी 6 माह तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। खबर पूरी पढ़े
|
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा
|
शौर्य फिल्मों का प्रदर्शन
- आज, 17 मई को ‘ओवर नैवी’ फिल्म दिखाई जाएगी।
- शाम 6 बजे से फिल्म का प्रदर्शन होगा।
- इंट्री निर्धारित शुल्क देने पर कर सकेंगे।
आजमगढ़ की ग्लेड्ज ब्लैक पाटरी पर कार्यशाला
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ‘करो और सीखों’ के अंतर्गत आजमगढ़ निजामाबाद की ग्लेड्ज ब्लैक पाटरी पर कार्यशाला होगी।
- यह 27 मई तक रोज सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी।
- उम्र 12 साल से अधिक होनी चाहिए।
- एंट्री सशुल्क है।
- आज फोटोग्राफी प्रशिक्षण का आखिरी दिन है।
|
कैंपस |
इग्नू की इंटर्नशिप रिपोर्ट 31 तक जमा होगी
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के जून टर्म एंड एग्जाम (टीईई) से संबंधित रिपोर्ट विद्यार्थियों ने जमा करना शुरू कर दी हैं।
- फाइनल रिपोर्ट, डिजर्टेशन, इंटर्नशिप रिपोर्ट 31 मई तक ऑनलाइन जमा की जा सकेंगी।
सीयूईटी यूजी की परीक्षा शुरू
- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) की परीक्षा शुरू हो गई है।
- 24 मई तक परीक्षा चलेगी। निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा होगी।
- 16, 17 एवं 18 मई को एग्जाम पेन पेपर मोड पर होगा।
- सीबीटी मोड में परीक्षा का आयोजन 21, 22 एवं 24 मई को आयोजित होगा।
डिप्लोमा फार्मेसी की परीक्षाएं अब 24 से
- राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने सभी संबद्ध डिप्लोमा फार्मेसी कॉलेजों में सेकेंड ईयर की मुख्य परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है।
- इसके तहत फार्मेसी के सेकेंड इयर की परीक्षाएं 24 मई से शुरू होंगी।
- परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
- छात्र अपनी वेबसाइट पर टाइम टेबल को अपलोड कर सकते हैं।
|
आपके काम की जरूरी लिंक्स
Source link
Post Views: 45