मध्यप्रदेश

Counting will be done in 16 rounds in South-West constituency, Govindpura will have the maximum 19 rounds; result will be declared last here | चुनाव नतीजों का इंतजार: द.-पश्चिम विस क्षेत्र में 16 राउंड में होगी काउंटिंग, गोविंदपुरा में सबसे ज्यादा 19 राउंड; यहां सबसे आखिर में आएगा रिजल्ट – Bhopal News

[ad_1]

भोपाल लोकसभा सीट की 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए पुरानी जेल का पूरा प्लान तैयार हो गया है। बूथ संख्या सबसे कम होने के कारण दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के रिजल्ट सबसे पहले आ सकते हैं। दक्षिण-पश्चिम में सबसे कम 16 तो गोविंदपुरा में 19 राउंड तक ग

.

खास बात यह है कि भोपाल लोकसभा की सीहोर विधानसभा सीट की ईवीएम सीहोर में ही काउंट होगी। हर राउंड के बाद उसकी स्थिति भोपाल में एनाउंस की जाएगी। पोस्टल बैलेट की गिनती भोपाल की पुरानी जेल में ही होगी। सिर्फ सर्विस वोटर वाले पोस्टल बैलेट ही चुनाव से एक दिन पहले तक गिनती में शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा 7 मई को मतदान के बाद आने वाले पोस्टल बैलेट अब शामिल नहीं किए जाएंगे।

सुबह 8 बजे से गिनती होगी शुरू… पुरानी जेल में 4 जून को सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होंगी। ईवीएम के अलावा हर पोस्टल बैलेट के लिए 9 टेबल लगाई जाएंगी। सबसे पहला राउंड 9 बजे तक पूरा हो सकता है। उसके बाद हर आधे घंटे में एक राउंड होगा। शाम 6 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी।

स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम टेबल तक पहुंचने का लाइव टेलिकास्ट

  • सुबह 8 बजे ईवीएम से पहले राउंड के लिए विधानसभावार ईवीएम मशीनें स्ट्रॉन्ग रूम से निकाली जाएंगी। अधिकारियों की निगरानी में कर्मचारी ईवीएम सीधे टेबल पर ले जाएंगे।
  • इस दौरान एक अधिकारी ईवीएम ले जाने वाले के आगे और एक सबसे पीछे रहेगा। यह पूरी प्रक्रिया लाइव स्क्रीन पर भी दिखाई जाएगी। इसके साथ ही इसकी पूरी वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
  • मतगणना के लिए करीब 500 अधिकारी कर्मचारियों के अलावा पुलिस बल अलग से रहेगा।
[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!