ग्वालियर के विपिन की जगह पेपर देते पकड़ाया बिहार का जालसाज | Instead of Gwalior’s Vipin, a fraudster from Bihar was caught giving the exam

भोपाल44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश में पटवारी चयन परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया है। ग्वालियर के परीक्षार्थी की जगह बिहार का बीए पास जालसाज परीक्षा देने पहुंचा था। फिंगर प्रिंट मिलान और आधार कार्ड में फोटो मिलाने नहीं होने पर जालसाज पकड़ा गया। कालेज प्रबंधन की ओर से इसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ 419, 420, 467, 468 और 120बी के तहत केस दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी ने अपनी प्रारंभिक पूछताछ में जुर्म कबूल लिया है, लेकिन अभी यह नहीं बता सका की परीक्षा में बैठने के लिए उसे कितने पैसे मिले।
बिलखिरिया पुलिस के मुताबिक, पटवारी चयन परीक्षा के लिए सेम कालेज को सेंटर बनाया गया था। गुरुवार को परीक्षा सुबह 9 बजे से आयोजित होनी थी। इसके पहले फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट परीक्षार्थी के फिंगर प्रिंट मिलान कर रही थी। टीम फोर्थ फ्लोर पर ग्वालियर निवासी अभ्यर्थी विपिन सिंह के दस्तावेज चेक किए। टीम ने उसके फिंगर प्रिंट मिलाए तो मैच नहीं किए।
इसके बाद आधार कार्ड देखा तो फोटो भी मैच नहीं हुआ। इस पर कालेज प्रबंधन ने बिलखिरिया पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में उसने अपना नाम रजनीश बताया। रजनीश बिहार का रहने वाला है। बीए पास है। पुलिस ने आरोपी रजनीश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है। इस मामले मैं आरोपी विपिन सिंह की भी जल्द ही गिरफ्तारी होगी। दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
Source link