देश/विदेश

कंगना रनौत के पास है 6 किलो सोना और हीरे-चांदी के गहनें… क्या आप भी रख सकते हैं घर में इतना GOLD?

Kangana Ranaut Gold Love: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने जब से अपना पर्चा दाखिल किया है, हर तरफ कंगना की संपत्ति की ही चर्चा हो रही है. कंगना के नामांकन भरने के बाद उनके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को लेकर सोशल मीडिया पर लोग चटकारे ले-ले कर चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि चुनावी हलफनामे में कंगना ने कुल 91 करोड़ 50 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है. इसमें 28.73 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.92 करोड़ की अचल संपत्ति का भी जिक्र है. कंगना के हलफनामे में 6 किलो से ज्यादा सोना का भी जिक्र है. मौजूदा समय में 6 किलो सोने की कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या आम आदमी या किसी की पत्नी, किसी की बहन या किसी का भाई भी घर में इतना सोना रख सकता है?

कंगना के पास 3 करोड़ रुपये के हीरे और जवाहरात भी हैं. इसके अलावा 50 लाख कीमत की 60 किलो चांदी भी है. बता दें कि कंगना 12वीं पास है और पिछले 10-15 सालों से फिल्मी दुनिया में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कंगना ने सैकड़ों फिल्मों में किया है और फिल्मी दुनिया के हिसाब से एक फिल्म के लिए कंगना करोड़ों रुपया लेती है.

कंगना के पास 3 करोड़ रुपये के हीरे और जवाहरात भी हैं.

कंगना का सोना प्रेम
कंगना के पास सोना, चांदी, हीरे और जवाहरात के साथ कई और संपत्ति भी है.एलआईसी की 50 पॉलिसीज के साथ कंगना महंगी गाड़ियों की भी शौकीन है. उनके पास 2 मर्सिडीज कारें और एक बीएमडब्ल्यू कार के साथ-साथ वेस्पा का स्कूटर भी है. इसके अलावा कंगना ने अपने सगे संबंधियों को करोड़ों रुपये कर्ज में दे रखा है.

आपको बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गोल्ड खरीदने और घर में रखने के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ था. इसके तहत एक लिमिट से ज्यादा आप गोल्ड अपने घर में नहीं रख सकते हैं. नए कानून की अनदेखी करने पर आपका गोल्ड जब्त भी हो सकता है. ऐसे में कंगना ने 6 किलो सोना अपने घर में रखा या इसके लिए कंगना ने सरकार को टैक्स दिया?

क्या है नियम
चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव कुमार न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, देखिए सिर्फ दो कारणों से ही कोई महिला या पुरुष इतना सोना अपने घर या बैंक में रख सकता है. पहला, या तो उसके दादा-दादी, नाना-नानी, चाचा-चाची, मामा-मामी या किसी और नजदीकी संबंधी ने उसे यह गिफ्ट किया हो. दूसरा, वह शख्स केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के नियम तहत सरकार को टैक्स दे दिया हो. तीसरा कोई कारण नहीं है, जिससे कोई महिला या पुरुष इतना सोना अपने पास रख सकता है.’

kangana ranaut gold love , Kangana ranaut net worth , Kangna Amardeep Ranaut , lok sabha elections 2024 , mandi lok sabha seat , kangana assets in 2024 , comman man news , how much gold can you keep at home , गोल्ड , गोल्ड न्यूज , कितना गोल्ड रख सकते हैं अपने घर में , कितना गोल्ड घर में रखने पर देना पड़ सकता है टैक्स , फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने कितना दिया टैक्स , कंगना रणावत न्यूज , मंडी लोकसभा न्यूज , कंगना की संपत्ति कितनी है

 शादीशुदा महिला अपने पास 500 ग्राम सोना रख सकती हैं- CA

राजीव कुमार आगे बताते हैं कि शादीशुदा महिला अपने पास 500 ग्राम सोना रख सकती हैं, अविवाहित अपने पास 250 ग्राम तक सोना रख सकती है और कोई भी आदमी या पुरुष 100 ग्राम तक सोना रख सकता है. यदि इस लिमिट से ज्यादा सोना आपके पास है और आपको ऊपर दिए दो कारणों में आप नहीं आते हैं तो सरकार को आपके सोना को जब्त करने का पूरा अधिकार है.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा को लेकर सरकार का एक्शन शुरू… Fake Video और फेक पोस्ट फैलाने वालों पर एजेंसियां ऐसे रख रही है नजर

कुलमिलाकर कंगना के पास अगर इतना सोना है तो उसने जरूर टैक्स दिया होगा या फिर उसे विरासत में मिला होगा. घर में 500 ग्राम से ज्यादा सोना रखने पर आपको टैक्स देना होगा, लेकिन विरासत के मामले में बताना होता है कि सोना आया तो कहां से आया. शादी में मिली सोना मां-बाप या सास-ससूर या पति द्वारा दिया जाता है, जो टैक्स से बाहर है.

Tags: Gold, Kangna news, Kangna Ranaut, Loksabha Election 2024


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!