मध्यप्रदेश

A buffalo got caught in the current running on the electric pole and died: A villager alleged negligence of the electricity department and lodged a complaint at the police station | बिजली के खंभे से भैंस को करंट लगा, मौत: ग्रामीण ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया, इंदार थाने में FIR दर्ज – Shivpuri News


शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के अम्हारा गांव में एक भैंस की मौत बिजली के खंभे में दौड़ते करंट की चपेट में आने से हो गई। ग्रामीण ने इसकी शिकायत इंदार थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है। ग्रामीण ने बिजली विभाग पर लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं।

.

ग्राम सिंघाराई के रहने बाले शिवनन्दन यादव पुत्र शंकर सिंह यादव ने बताया कि उसकी भैंस गांव के बाहर चारा चरते हुए अम्हारा स्कूल के पीछे पहुंच गई थी। जहां उसकी भैंस बिजली के खंभे में दौड़ते करंट की चपेट में आ गई थी। इसके चलते उसकी भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ग्रामीण ने बताया कि बिजली के खंभे पर लगा तार टूटकर खंभे के गार्टर से चिपका हुआ था। इसके चलते करंट बिजली के खंभे सहित जमीन में गढ़े तार में फैल गया था। बिजली विभाग की लापरवाही की बदौलत उसकी 70 हजार रूपए की भैंस की मौत हो गई है। बता दें कि यह बिजली का खंबा शासकीय स्कूल के पास है, इसके चलते यह बिजली का खंबा बड़ी घटना को भी आमंत्रण दे रहा है। इंदार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!