Due to higher prices than MSP, farmers from five districts are reaching Harda Mandi to sell their produce, purchase centers set up at societies are lying vacant | हरदा मंडी उपज का एमएसपी से ऊंचा दाम मिल रहा: आसपास के जिलों के किसान भी पहुंच रहे, सोसायटियों पर बने खरीदी केंद्र सूने पड़े – Harda News

इन दिनों जिले की चारो मंडियों में गेहूं एवं चने की बंपर आवक हो रही है। यहां किसानों को समर्थन मूल्य से अधिक दाम मिल रहे हैं। जिसके चलते हरदा जिले के साथ-साथ पड़ोसी खंडवा, नर्मदापुरम, देवास एवं सीहोर जिले के गांवों के किसान भी अपनी उपज लेकर आ रहे हैं।
.
इस पूरे सीजन में मंडी में हर दिन किसानों की भीड़ रही है। मंडी व्यापारियों के द्वारा किसानों का देशी चना रिकॉर्ड 6214 रुपए प्रति क्विंटल एवं गेंहू 2529 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा गया है। जबकि सरकार ने इस सीजन में गेंहू का समर्थन मूल्य 2275 एवं बोनस 175 रुपए एवं चने का समर्थन मूल्य 5540 घोषित किया गया है। इसके चलते किसानों की रुचि खरीदी केंद्र की अपेक्षा मंडी में ज्यादा दिखाई है।
मंडी के प्रभारी सचिव मोहन सिंह चौहान ने कहा कि मंडी में इन दिनों किसानों को उनकी उपज का दाम समर्थन मूल्य से अधिक मिल रहा है। इस कारण पांच जिलों के किसान अपनी उपज बेचने हरदा जिले की मंडियों में आ रहे हैं।
गौरतलब रहे कि समर्थन मूल्य पर बिक्री के बाद किसानों को उपज के भुगतान के लिए करीब एक पखवाड़े का इंतजार करना होता है। मंडी में किसानों की उपज भी फ्लेट कांटे से तुलाई होने के साथ उपज की बिक्री के तुरंत बाद भुगतान भी मिल रहा है।


Source link