Rape accused arrested: After raping a woman on the pretext of marriage, he had absconded with money and jewellery | शादी का झांसी देकर विधवा से कई बार संबंध बनाए: फिर लाखों रूपए व जेवरात लेकर फरार हुआ, कोतवाली पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार – Shivpuri News

विधवा महिला को प्यार और शादी का झांसा दिया। इसके बाद उससे कई बार दुष्कर्म कर उसके लाखों रूपए नगद सहित जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता महीनों से एसपी ऑफिस और कोतवाली के चक्कर काट रही थी।
.
एसपी अमन सिंह राठौड़ ने पदभार संभालने के साथ ही कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे को मामले की पड़ताल कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद अप्रैल माह में सिरसौद के जामखो के रहने वाले आरोपी भूरा धाकड़ खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और मंगलवार रात आरोपी भूरा को गिरफ्तार कर लिया। आज उसे जेल भेज दिया गया है।
शादी के लिए महिला ने बेच दिया था प्लाट
फतेहपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने 24 जनवरी को एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके पति की मौत के बाद चार साल पहले उसकी मुलाकात जामखो के रहने वाले भूरा धाकड़ से हुई थी। इसके बाद वह दोनों के बीच बात बढ़ गई थी। भूरा ने मुझसे शादी की बात कही थी। इस बीच भूरा ने मेरे साथ कई बार संबंध बनाए। इस बीच भूरा ने मुझे वंदना नाम की लड़की से मिलवाया था। वंदना और भूरा कभी कभार एक साथ घर आते रहते थे।
इस बीच शादी की तैयारियों के लिए उसने सितम्बर माह में एक प्लाट 20 लाख में बेच दिया था। इन पैसों में से भूरा उससे करीब साढ़े 7 लाख रूपए शादी की तैयारी के नाम पर ले भी चुका था। इसके साथ उसने भूरा को 2 लाख रूपए की रकम रखने भी दे दी थी। जिन्हें लेकर भूरा धाकड़ और उसकी सहयोगी वंदना फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Source link