Conversation with CBSE 12th district topper Palash Vaishya… | CBSE 12th जिला टॉपर पलाश वैश्य से बातचीत…: बोले- सोशल मीडिया तभी यूज करें, जब उस पर कंट्रोल हो; डिटेल्ड रिवीजन करें – Guna News

CBSE ने सोमवार को कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। कक्षा 12 में वंदना कॉन्वेंट स्कूल के पलाश वैश्य ने जिले में टॉप किया है। उन्होंने 98.3% अंक हासिल किए हैं। वहीं कक्षा 10 में सत्य साईं स्कूल के व्योम नीखरा ने जिले में टॉप किया है।
.
वंदना कॉन्वेंट स्कूल के छात्र पलाश वैश्य ने जिला टॉप किया है। वह कॉमर्स फील्ड से हैं। उनके पिता CA हैं। पलाश का सपना भी CA बनने का है। दैनिक भास्कर ने पलाश से बात की और एग्जाम के लिए तैयारी के उनके पैटर्न और रणनीति को जाना। पढ़िए, पलाश वैश्य से बातचीत…
सवाल: किस तरह से तैयारी की?
जवाब: मैं सभी से ये कहना चाहूंगा की साल की शुरुआत से ही अपनी अपनी तैयारी चालू कर दें। क्लास में ध्यान दें। टीचर्स जो भी होमवर्क देते हैं, उसे समय से पूरा करें।
सवाल: कहा जाता है की पढ़ाई के दौरान रिवीजन बहुत इंपॉर्टेंट है तो इसके लिए किन बातों का खास ख्याल रखा, जिससे कि रिवीजन अच्छे से हो सके?
जवाब: कई बच्चे यह करते हैं कि रिवीजन को बहुत ऊपर ऊपर से लेते हैं। जबकि रिवीजन डिटेल में करना चाहिए। अगर रिवीजन डिटेल में नहीं होगा तो हो सकता है कि एग्जाम में जाकर कुछ सवाल हम भूल जाएं।
सवाल: एग्जाम से 1 दिन पहले अपने आप को मानसिक रूप से किस तरह से स्थिर रखा?
जवाब: जब एग्जाम में 15 दिन बचते हैं, तो हमे ये देखना चाहिए की कैसे टॉपिक हमारे मजबूत हैं। कौनसे हमे अच्छे से आते हैं और कौन से नहीं आते। जिस टॉपिक में हमे डाउट है या जो लगता है कि अच्छे से नहीं आते, उसमे टीचर से गाइडेंस लें। या फिर खुद से उसे अच्छे से तैयार करें। एग्जाम के एक दिन पहले बहुत टेंशन वाला माहौल रहता है। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि सकारात्मकता बनाए रखें। मन में अगर नकारात्मक खयाल आते हैं तो उन्हें दूर रखें।
सवाल: कौन सी ऐसी चीज है जो खास तौर पर एग्जाम के समय में अपने अवॉइड की?
जवाब: एक बहुत इंपोर्टेंट चीज है जो एग्जाम के समय सबको याद रखनी चाहिए कि किसी भी फालतू चीज में अपना समय बरबाद न करें। दस पंद्रह मिनट तो ठीक है, लेकिन ऐसा न हो कि दिन भर ही आप मोबाइल चला रहे हो, या पढ़ाई के अलावा कोई चीज कर रहे हो, तो वो अवॉइड करना चाहिए। टाइम वेस्ट करना अवॉइड करना चाहिए।
सवाल: क्या एग्जाम समय में भी सोशल मीडिया उसे करते थे करते थे तो क्यों नहीं करते थे तो क्यों?
जवाब: सोशल मीडिया का इस्तेमाल तभी करें, जब आप उस पर कंट्रोल रख सकें। वो भी 15 -20 मिनिट। अगर आप कंट्रोल नहीं रख सकते हैं, तो सोशल मीडिया से दूर रहें।
सवाल: एग्जाम में अधिकतर बच्चे पेपर देते समय सवालों के जवाब भूल जाते हैं। इन सवालों को किस तरह से आप याद रखते थे आपका क्या फार्मूला था?
जवाब: इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप बहुत सारे मॉक टेस्ट दें। पिछले वर्षों के पेपर को सॉल्व करें। उनको लिख कर देखें। हर टॉपिक का एक आइडिया लेकर रखें, ताकि अगर आप जवाब भूल जाएं तो उस आइडिया से जवाब बनाकर लिख सकें।
सवाल: रिजल्ट आने के बाद हम यह कह सकते हैं कि आप सक्सेस हैं। आप बताइए कि आपका सक्सेस मंत्र क्या है?
जवाब: रिजल्ट अच्छा लाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी यही है कि आप कांसिस्टें रहे। अगर किसी कारण से एक दिन नहीं पढ़ पाते हैं, तो अगले दिन उसे कवर करें। ऐसा न हो कि आप सोचें इस हफ्ते नहीं पढ़ता, अगले हफ्ते से पढूंगा, ऐसा न करें।
सवाल: अब जो अगले साल छात्र यही एग्जाम देंगे, तो उनको किन बातों का ख्याल रखने के लिए आप कहेंगे?
जवाब: उनकी यही कहना चाहूंगा कि अपनी तैयारी साल से शुरुआत से ही शुरू कर दें। ताकि लास्ट में जाकर बहुत ज्यादा सिलेबस पढ़ने के लिए न रह जाए। सिलेबस को जल्दी से जल्दी पर अच्छे से कवर करने की कोशिश करें। ताकि बाद में डिटेल में रिवीजन करने का समय मिल सके।
सवाल: इस सफलता का श्रेय किसे देना चाहेंगे?
जवाब: इसका श्रेय अपने माता पिता और अपने सभी टीचर्स, शुभचिंतक और मित्रों को देना चाहूंगा।
Source link