मध्यप्रदेश

Uproar Over Sweeping By Students In Sehore Hostel – Amar Ujala Hindi News Live


सड़क किनारे सफाई करतीं छात्रावास की बच्चियां।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं से झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्रावास परिसर में छात्राओं से साफ-सफाई करवाई जा रही थी। मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। वहीं जिला संयोजक ने मामले को स्वच्छता अभियान बता रहे हैं। 

अनुसूचित जाति विकास एवं जनजाति कार्य विभाग के कार्यालय के पास बने छात्रावास में पढ़ाई के लिए आई छात्राओं को किताब की जगह झाड़ू पकड़ा दिया गया। उनसे साफ-सफाई करवाई गई। 

माता-पिता अपनी बच्चियों को पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर सरकारी छात्रावास में भेजते हैं, ताकि वे बिना किसी समस्या के शिक्षा प्राप्त कर सकें, लेकिन सीहोर के बालिका छात्रावास में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। जिसका वीडियो लगातार वायरल होकर चर्चा में बना हुआ है। वीडियो में छात्रावास परिसर में छात्राओं से साफ-सफाई करवाई जा रही है।

जिला संयोजक ने मामले को बताया स्वच्छता अभियान

इस संबंध में जब अनुसूचित जाति विकास एवं जनजाति कार्य के जिला संयोजक हीरेन्द्र सिंह कुशवाह से पूछा गया तो उन्होंने इसे स्वच्छता अभियान से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत छात्राओं से साफ-सफाई करवाई गई। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक से जानकारी लेने की बात कही।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!