देश/विदेश

यमन के आतंकी संगठन अंसारूल्लाह ने दी इजरायल को धमकी, कहा- लाल सागर में आने वाले कमर्शियल जहाजों की खैर नहीं

नई दिल्ली. यमन के सशस्त्र आतंकवादी संगठन अंसारूल्लाह ने इजरायल को पोस्टर जारी कर खुली चेतावनी दी है. अंसारूल्लाह ने कहा कि यदि उसके वाणिज्यिक जहाज व्यापार के इरादे से उसकी लाल सागर स्थित सीमा से निकलते हैं तो वह उन जहाज को समुद्र में डुबो देगा. इसके लिए बाकायदा उसने अपनी कई मिसाइलें तैनात कर दी हैं. अंसारूल्लाह का कहना है कि उसने अपने द्वीपों पर लड़ाकू गोताखोरों को भी तैनात कर दिया है. अंसारूल्लाह लगातार हमास का समर्थन कर रहा है और 19 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच यह संगठन इजरायल पर 6 हमले कर चुका है. उसने इस दौरान अमेरिका के एक ड्रोन को भी मार कर गिरा दिया है.

यमन के संगठन अंसारूल्लाह की इस चेतावनी के बाद इजरायल के वाणिज्यिक व्यापार पर खासा फर्क पड़ सकता है. क्योंकि इजरायल यदि लाल सागर वाले रूट का उपयोग करता है तो उसके जहाजों को भारी खतरा उत्पन्न हो सकता है. इजरायल एशिया में समुद्र के इस रास्ते के जरिए अपने उत्पादों को निर्यात करने का सबसे अच्छा छोटा रास्ता मानता है. अंसारूल्लाह की इस धमकी के बाद प्राइवेट वाणिज्यिक जहाज इजरायल का सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए मना कर सकते हैं. जिसका सीधा असर इजरायल की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- लश्कर के आतंकियों को चुन-चुनकर कौन बना रहा शिकार? पाकिस्तान में फिर 2 आतंकवादियों की गोली मारकर हत्या, 1 की हालत गंभीर

अंसारूल्लाह के पास अत्यधिक आधुनिक हथियार
अंसारूल्लाह के पास ईरान से दिए अत्यधिक आधुनिक हथियार मौजूद हैं जिनके जरिए वह समुद्र में दूर तक मार करने वाली मिसाइलों का उपयोग कर सकता है. उसके शस्त्रागार की सबसे उल्लेखनीय विशेषताओं में उसकी रिमोट नियंत्रित ड्रोन नावें भी शामिल हैं जो विस्फोटक को लेकर सीधे जहाज से टकरा देती हैं. उसके पास जो क्रूज मिसाइल बताई जाती हैं उनके नाम समद 3, समद 4, तूफान और वैद ड्रोन आदि शामिल हैं.

अंसारूल्लाह का यमन के एक बड़े भाग पर कब्जा 
अंसारूल्लाह नामक इस संगठन का यमन के एक बड़े भाग पर कब्जा है. अनेक देशों द्वारा उसे आतंकवादी संगठन का दर्जा भी दिया जा चुका है. 19 अक्टूबर 2023 से 9 नवंबर 2023 तक यह संगठन आधा दर्जन से ज्यादा हमले इजरायल पर कर चुका है और इस दौरान उसने एक अमेरिकी ड्रोन को भी मार गिराया था. अंसारूल्लाह द्वारा किए गए अनेक हमलों को इजरायल सफलतापूर्वक रोक चुका है. इस मामले में अमेरिका भी उसका साथ दे रहा है. अमेरिका का कहना है कि जिस ड्रोन को यमन द्वारा मार गिराया गया वह वास्तव में बंधक बनाए गए कैदियों के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने की कोशिश कर रहा था.

Tags: Hamas, Israel News, Israel-Palestine Conflict, Yemen


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!