मध्यप्रदेश
Congress will take out a march in Indore to highlight the plight of the corporation | इंदौर कांग्रेस कल निकालेगी पदयात्रा: नगर निगम की बदहाली उजागर करने खजराना से बर्फानी धाम तक करेंगे जनजागरण – Indore News

इंदौर में कांग्रेस रविवार को निगम की बदहाली उजागर करने के लिए पदयात्रा निकालने जा रही है। निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के नेतृत्व में निकलने वाली पदयात्रा सुबह 10 बजे खजराना गणेश मंदिर पर पूजन के साथ शुरू होगी।। चौकसे ने बताया कि पदयात्रा के दौ
.
पदयात्रा खजराना गणेश मंदिर पर भगवान गणेश का पूजन कर शुरू होगी और बर्फानी धाम पर समाप्त होगी। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यह पदयात्रा नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, ड्रेनेज घोटाले में शामिल कर्मचारी एवं अधिकारियों पर कार्यवाही ना होने, महापौर एवं कमिश्नर के भ्रष्ट अधिकारियों को समर्थन, गंदे पानी की समस्या, अधूरी पड़ी सड़कों, जल कर, संपत्ति कर में बढ़ोतरी जैसी अनगिनत समस्याओं के विरोध में निकाली जा रही है।
Source link