मध्यप्रदेश
The smuggler who came to deliver ganja was arrested | गांजा डिलीवरी करने आया तस्कर गिरफ्तार: पिट्ठू बैग में 18 किलो गांजा भरा मिला, बिहार से गांजा लाकर करता था सप्लाई – Gwalior News

ग्वालियर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पकड़ा गया गांजा तस्कर उपेन्द्र कुमार
ग्वालियर पुलिस ने बिहार से गांजे की खेप लेकर आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पकड़े गए तस्कर की तलाशी में करीब 18 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पता चला है कि तस्कर बिहार से गांजे की खेप लेकर आया था और यहां पर लोकल तस्करों को देता है। पुलिस अब उसके साथियों की जानकारी जुटाने में जुट गई है।
यह है पूरा मामला
Source link