Chhatarpur Bull Had Fallen Into 100 Feet Deep Well Gosevaks Pulled It Out Alive With Help Villagers – Amar Ujala Hindi News Live

बैल को बाहर निकाला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले में हरपालपुर के अलीपुरा थाना क्षेत्र के चिरवारी गांव में 100 फ़ीट गहरे सूखे कुआं से बैल को बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया गया। ये बैल तीन दिनों से इस कुआं में फंसा था। इस दौरान गो सेवकों को बैल के कुआं में गिरने की सूचना मिली तो उन्होंने ग्रामीणों की मदद से पांच घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे बचा लिया।
जनपद पंचायत नौगांव की पंचायत चिरवारी में बिना मुडेर के 100 फ़ीट गहरे सूखे कुएं में 400 किलो वजनी बैल गिर गया था, जिसकी सूचना हरपालपुर के गो सेवकों को मिली। साथ ही उक्त सूचना नौगांव जनपद पंचायत सीईओ डॉ. हरीश केसरवानी को दी गई।
सीईओ के निर्देश पर पंचायत सचिव घनश्याम कुशवाहा ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों एवं गोसेवकों द्वारा पांच घंटे प्रयास करने के बाद बैल को सकुशल कुएं से बाहर निकाला गया। बैल को रेस्क्यू करने में पुष्पेन्द्र सिंह पायक, मन्नू राजा, ब्रजेश चौबे, सीताराम यादव, सचिव घनश्याम कुशवाहा, रवि द्विवेदी सहित ग्रामीणों की भूमिका रही।
Source link