देश/विदेश

क्रिश्चियन लड़की को दिल दे बैठे थे सुशील मोदी, मजहब की दीवार तोड़ रचाया ब्याह, दिलचस्प है कहानी

नई दिल्ली. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी की 72 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया है. मोदी ने साल 1973 में पटना साइंस कॉलेज से बी.एससी. वनस्पति विज्ञान में गेजुएशन किया. इसी दौरान उनकी क्लासमेट रही मुंबई की रहने वाली केरल की के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। (ऑनर्स) वनस्पति विज्ञान की डिग्री 1973 में जेसी जॉर्ज से प्यार हो गया था, जिसके दोनों ने 13 अगस्त 1986 को शादी कर ली.

सुशील मोदी ने 13 अगस्त 1986 को मुंबई की ईसाई केरलवासी जेसी जॉर्ज से शादी की. वे दोनों अपने शोध के दौरान क्लासमेट थे. पहली बार सुशील मोदी (Sushil Modi) और जेसी जॉर्ज (Jessie George Modi) ने एक-दूसरे को चलती ट्रेन में देखा था. देखते ही देखते एक-दूसरे को दोनों पसंद करने लगे, बात बढ़ती गई. दोनों ने एक-दूजे के साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं. जेसी जॉर्ज एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं और उनके दो बेटे हैं, उत्कर्ष तथागत और अक्षय अमृतांशु.

सुशील कुमार के पहले बेटे तथगेट ने बंगलौर से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वहीं पर एक एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं. उन्होंने 2017 में कोलकाता की एक चार्टर्ड अकाउंटेंट लड़की से अपनी शादी रचाई. सुशील मोदी के दूसरे बेटे अक्षय अमृतांशु ने भोपाल के राष्ट्रीय कानून संस्थान विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल की है. वे लॉ के ही क्षेत्र में काम करते हैं.

सुशील मोदी के माता का नाम रत्ना देवी तथा पिता का नाम मोती लाल मोदी. उनके पिता उस समय के जानेमाने समाज सेवी थे. उन्हीं की वजह सुशील मोदी का राजनीति में दिलचस्पी बढ़ी. इनका स्कूली शिक्षा पटना के सेंट माइकल स्कूल में हुई. इसके बाद इन्होने बी.एस.सी. की डिग्री बी.एन. कॉलेज, पटना से प्राप्त की. बाद में इन्होंने एम.एस.सी. का कोर्स छोड़ दिया और जय प्रकाश नारायण द्वारा चलाये गए आंदोलन में कूद पड़े. वहीं राजनीतिक कैरियर की शुरुआत हुई.

FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 23:23 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!