मध्यप्रदेश
खंडवा में CBSE का रिजल्ट…:बारहवीं में हुसैना अली (97.2%), दसवीं में कृष्णा अग्रवाल (96.6%) ने टॉप किया

सीबीएसई ने सोमवार को दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। खंडवा जिले में करीब एक दर्जन स्टूडेंट्स ने मैरिट में स्थान पाया है। इन स्टूडेंट्स ने 85 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए है। बारहवीं में पहला स्थान सैफी कॉलोनी निवासी हुसैना अली ने 97.2% मार्क्स के साथ पाया है। वहीं कक्षा दसवीं के रिजल्ट में कृष्णा अग्रवाल ने 96.6% के साथ सफलता हासिल की है। दोनों टॉपर भंडारी पब्लिक स्कूल के छात्र है। पढ़िए, मैरिट लिस्ट में आने वाले टॉपर्स की प्रोफाइल
Source link