देश/विदेश

मैं अहिल्या और पीएम मोदी श्रीराम, मेरा सपना पूरा हुआ…भावुक हुईं ‘भक्त’ महिला प्रधानमंत्री को देती हैं भगवान का दर्जा

हाइलाइट्स

छपरा में प्रधानमंत्री को देखकर खुशी से रोने लगी महिला.PM मोदी के स्वागत में खड़ी थी ‘भक्त’ महिला विभा देवी.MP राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से PM मोदी से मिल पाईं.

छपरा. प्रधानमंत्री मोदी सोमवार (13 मई) को छपरा में जनसभा करने पहुंचे तो उनकी मुलाकात एक ऐसी महिला से हुई जो उनकी पक्की भक्त निकलीं. छपरा के नेहरू चौक की रहने वाली विभा देवी प्रधानमंत्री मोदी को भगवान मानती हैं और घर में भगवान की तरह प्रधानमंत्री मोदी की पूजा भी करती हैं. अब सामने साक्षात भगवान के दर्शन हो जाए तो फिर भक्त की आंखों में आंसू आना लाजिमी है. छपरा में ऐसा ही कुछ हुआ और जैसे ही विभा के सामने प्रधानमंत्री मोदी आये तो विभा की आंखों में आंसू आ गए. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्लभ नजारे को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये वायरल किया जिससे सबकी नजरें विभा देवी पर आकर टिक गई.

विभा देवी ने न्यूज 18 से बात करते हुए बताया कि जिस तरह भगवान राम ने छपरा जाकर अहिल्या का उद्धार किया था वैसे ही आज उनका भी उद्धार हो गया. उनका सपना था कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलें और आज निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी के मदद की बदौलत उनका यह सपना पूरा हो गया. विभा देवी ने कहा है कि 400 पर का प्रधानमंत्री मोदी का सपना अवश्य सच होगा.

छपरा में प्रधानमंत्री को देखकर खुशी से रोने लगी महिला, PM मोदी के स्वागत में खड़ी थी महिला…महिला ने कहा- “आज मेरा सपना पूरा हो गया”…#PMMODI #Biharnews pic.twitter.com/92SZkmme5m

— News18 Bihar (@News18Bihar) May 13, 2024

FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 19:53 IST




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!