गुण्डा और माफिया विरोधी अभियान में बड़ी कार्यवाही: अपराधियों के मकान सहित 7 बड़े अतिक्रमण पर चली जेसीबी

छतरपुर। बक्स्वाहा नगर में गुण्डा और माफिया विरोधी अभियान के तहत बुधवार को एसडीएम राहुल सिलाडिय़ा के नेतृत्व में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। वर्षों से बक्स्वाहा के बस स्टेण्ड पर मौजूद लगभग 30 हजार स्क्वायर फिट शासकीय जमीन पर किए गए स्थायी और अस्थायी कब्जों पर जेसीबी चलाई गई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासनिक टीम ने यहां तीन अपराधियों के मकान सहित 7 बड़े अतिक्रमण तोड़े तो वहीं 12 छोटी गुमटियां भी नेस्तनाबूत कर दीं।
एसडीएम राहुल सिलाडिय़ा ने बताया कि शासन और कलेक्टर के निर्देश पर माफिया विरोधी अभियान के तहत बस स्टेण्ड के इन कब्जों को चिन्हित करने के बाद इन्हें हटाने की कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में 4 जेसीबी, 3 टे्रक्टर 55 पुलिसकर्मियों सहित दो दर्जन से ज्यादा नगर परिषद कर्मचारियों की उपस्थिति में अभियान चलाया गया। कार्यवाही के दौरान 7 बड़े अतिक्रमण हटाए गए जिनमें से 3 अतिक्रमण ऐसे अपराधियों के द्वारा किए गए थे जो पूर्व में जिला बदर रह चुके हैं। कार्यवाही के दौरान वीडियोग्राफी और रिकार्डिंग भी कराई गई साथ ही महिला पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। कार्यवाही के दौरान एसडीओपी राजाराम साहू, तहसीलदार त्रिलोक सिंह पोषाम, सीएमओ प्रभुदयाल पाठक, थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया, थाना प्रभारी घुवारा धर्मेन्द्र कुमार, बाजना थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी, गुलगंज थाना प्रभारी शेलेन्द्र चौरसिया, बमनौरा थाना प्रभारी राजकपूर बघेल, बड़ामलहरा थाना प्रभारी स्वर्णप्रभा दुबे मौजूद रहीं।
गरीबों की गुमटियां भी हटाईं, निकले आंसू

गुण्डा विरोधी अभियान के तहत जहां माफियाओं के स्थायी कब्जे प्रशासनिक शिकंजे में फंसे तो वहीं बस स्टेण्ड पर गुमटी रखकर कारोबार करने वाले कई गरीब भी इसकी चपेट में आ गए। प्रशासन ने जब कार्यवाही की तो इन गरीबों के आंसू निकल आए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को हमें पहले से सूचित कर हमारे विस्थापन का इंतजाम करना चाहिए था जो नहीं किया गया।