दोस्त की सलाह मान इस शख्स की हुई बल्ले-बल्ले, हैंडीक्राफ्ट बिजनेस से हो रही है लाखों की कमाई!

धीर राजपूत/फिरोजाबाद: जब बात सिक्का पलटने की हो तो वो कभी भी पलट सकता है. जीरो से हीरो बनने में मात्र कुछ मिनट लगते हैं. कांच की फैक्ट्रियों में मेहनत मजदूरी करते-करते एक व्यक्ति की जिंदगी में ऐसा ही बदलाव आया. एक दोस्त की सलाह से हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस शुरू कर दिया, जो खूब मुनाफा दे रहा है. कई जिलों से अच्छे ऑर्डर मिलने लगे हैं. वहीं, इस कारीगरी के लिए शख्स को पुरस्कार भी मिल चुका है.
हैंडीक्राफ्ट कारोबार की अनोखी कहानी
फिरोजाबाद के लक्ष्मी नगर में रहने वाले प्रेमवीर ने लोकल18 से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने आज से लगभग 15 साल पहले हैंडीक्राफ्ट काम की शुरुआत की थी. पहले वह फिरोजाबाद के कांच कारखानों में मजदूरी किया करते थे, जिससे उनके परिवार का गुजारा नहीं हो पाता था. लेकिन तभी उनके एक दोस्त ने हैंडीक्राफ्ट काम शुरु करने की सलाह दी.
दोस्त ने बदल दी जिंदगी
जब काम की शुरुआत की तो उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी लेकिन दोस्त ने हैंडीक्राफ्ट के बारे में ट्रेनिंग भी दिलवाई और माल कैसे तैयार कर भेजना चाहिए इसके बारे में भी समझाया. इसके बाद धीरे-धीरे यह काम चलने लगा और अब वह कई तरह के हैंडीक्राफ्ट आइटम तैयार कर लेते हैं. मार्केट में जो भी नए डिजाइन आते हैं, उसके ऑर्डर भी उनको खूब मिलते हैं. वहीं, उन्हे कई जिलों से कांच के हैंडीक्राफ्ट आइटम तैयार करने के लिए लाखों के ऑर्डर भी मिलते हैं.
200 रुपए से होती आइटमों की शुरुआत
हैंडीक्राफ्ट कारीगर प्रेमवीर ने बताया कि उनके यहां तैयार होने वाले आइटमों की कीमत की शुरुआत 200 रुपए से होती है. वो टेबल लैंप, फ्लावर पॉट, सुराही लैंप, हैंगिंग लैंप समेत कई तरह के नए आइटम तैयार करते हैं, जो 2000 रुपए तक में बेचे जाते हैं. उनके यहां इसे तैयार करने के लिए परिवार के अलावा अन्य लोग भी काम करते हैं. सरकार उन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित भी कर चुकी है.
Tags: Firozabad News, Local18
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 16:33 IST
Source link