
सलेहा:- सलेहा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय का सलेहा से थाना देवेन्द्र नगर तबादला होने के बाद उनके स्थान पर कल्दा चौकी से स्थानान्तरित होकर सलेहा आए सुयश पाण्डेय चौकी प्रभारी ने थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। सुयश पाण्डेय ने सलेहा थाने का प्रभार सँभालते ही सबसे पहले स्थानीय गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यातायात प्रबन्धन व ट्राफिक व्यवस्था पर लोगों के आपसी तालमेल के साथ सुलझाया जाएगा। क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दास्त नहीं की जाएगी।अवैध जुआं सट्टा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि देवेन्द्रनगर के नवागत थाना प्रभारी की अगुआई में स्थानांतरित अभिषेक पाण्डेय ने उनका तिलक व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। जिसके बाद थाना प्रभारी ने थाना की व्यवस्थाओं को देखा।