राहुल चौहान पर कटनी जिले के चार थानों में दर्ज हैं 25 केस | Rahul Chauhan has 25 cases registered in four police stations of Katni district

कटनी25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कटनी। कुठला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक आदतन अपराधी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आदतन अपराधी के खिलाफ एसपी ने कलेक्टर को प्रतिवेदन दिया था। इसके बाद कलेक्टर ने एनएसए की कार्रवाई की है।
एसपी अभिजीत रंजन ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को बैठक में आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। जिसके बाद कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन ने थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी कुख्यात आदतन अपराधी राहुल चौहान पिता बलदेव चौहान के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई कराई है।
पुलिस ने बताया कि इंदिरा नगर निवासी राहुल चैहान के खिलाफ जिले के कुठला, कोतवाली, माधव नगर और स्लीमनाबाद थाने में पिछले 10 वर्षों में डकैती, लूट, नकबजनी, वाहन चोरी, अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ गांजा की तस्करी, शराब पीने के लिए रुपए की अड़ीबाजी, लड़ाई, झगड़ा, मारपीट, तोड़फोड़, विस्फोटक पदार्थ बम फेंक कर दहशत फैलाने सहित करीब 25 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। लूट और मारपीट, तोड़फोड़ के दो मामलों में सजा भी दी गई है। राहुल को एक घर में घुसकर रात में नकबजनी के आरोप में कुठला पुलिस ने पकड़ा था। इंदिरा नगर क्षेत्र के नागरिकों ने जिला दंडाधिकारी के समक्ष अपने बयानों में बताया कि राहुल की आपराधिक गतिविधियों से क्षेत्र में दहशत और आतंक का माहौल है। इसके बाद जिला दंडाधिकारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के आदेश जारी कर दिया है। आदेश जारी होने के बाद कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन, एएसआई उपनिरीक्षक ईश्वर बागरी, अवध भूषण दुबे, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव ने आरोपी राहुल चैहान को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल जबलपुर भेज दिया है।
Source link