मध्यप्रदेश
The collector investigated the blood trade | खून की दलाली में कलेक्टर ने की पड़ताल: एक सप्ताह में 5 मरीजों को बिना एक्सजेंच के दिया खून, एक केस में संदेह – Bhind News

भिंड4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड में जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में दलाल सक्रिय मामले में अब जांच के आदेश भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दिए है। रविवार की रात करीब दस बजे भिंड कलेक्टर जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुंचे। यहां उन्होंने स्वयं व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक का ब्लड दिए जाने वाला रजिस्टर देखा। एक सप्ताह में पांच लोगों काे बिना एक्सचेंज किए ब्लड दिया गया। इस मामले में चिकित्सकों के सहमति पर दिया गया। वहीं एक केस में कलेक्टर को संदेह बना है।
भिंड जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में खरीदी का मामला सामने
Source link