मध्यप्रदेश
Welcome Ceremony at Buddhabhumi Mahavihara Monastery Chunabhatti | बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री चूनाभट्टी में स्वागत समारोह: उपासिका और उपासक संघ ने प्रदेश के वरिष्ठ बौद्ध धर्मगुरु भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो का किया स्वागत – Bhopal News

भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री चूनाभट्टी कोलार रोड भोपाल में मैत्रीय बुद्ध महाविहार उपासिका संघ और बुद्धभूमि महाविहार उपासक संघ ने प्रदेश के वरिष्ठ बौद्ध धर्मगुरु एवं थेरो चीफ मोंक-बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री एवं दी बुद्धभूमि धम्मदूत संघ के संस्थापक/अध्यक्ष भंते शाक्यपुत्र सागर का थाईलैंड यात्रा से लौटने पर स्वागत, अभिनंदन किया। इस अवसर पर उपासिका/उपासक संघ ने चिवर दान कर धर्मगुरू से आशीर्वाद ग्रहण किया। भंते ने अपनी यात्रा के विचार व्यक्त किए।

22 एवं 23 मई को तथागत बुद्ध की 2268वीं त्रिगुण पावन (जन्म,
Source link