मध्यप्रदेश

An uncontrollable car created havoc for one and a half hours, four were injured | बेकाबू कार ने डेढ़ घंटे किया उत्पात, चार को किया घायल

बहादुरपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • शराब के नशे में थे कार चालक

गुरुवार सुबह 8:30 बजे से 10 बजे तक एक बेकाबू कार ने चंदेरी से लेकर घाट बमुरिया और फिर अथाईखेड़ा तक सड़क पर उत्पात किया। इस कार ने कुल 4 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया और बंगला चौराहा पर पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए। हालांकि अथाईखेड़ा के ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बीच सड़क पर ट्रैक्टर खड़े करवा कर अंततः कार रुकवा ली और उसमें सवार 4 युवकों को हिरासत में ले लिया।

दरअसल यूपी 93 बीजे 5710 नंबर की एक सफेद रंग की कार जिसके अगले शीशे पर पुलिस लिखा हुआ था। इस कार ने चंदेरी के बस स्टैंड पर दो लोगांे को टक्कर मार दी। टक्कर मार कर भागी कार की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो मुंगावली व सेहराई थाना पुलिस ने कार रोकने के प्रयास किए। किंतु कार की गति इतनी तेज थी कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार बहादुरपुर जा पहुंची।

बहादुरपुर के नया बाजार में खड़े माखन सिंह पाल को टक्कर देते हुए कार बंगला चौराहा की ओर भाग निकली। जिसके बाद पुलिस ने बंगला चौराहा पर बैरिकेड्स लगा दिए। कार चालक ने उसे घाट बमुरिया की ओर दौड़ा दिया। जहां सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने सड़क पर ट्रैक्टर खड़े कर दिए थे। कार चालक ने घाट बमुरिया से कार वापिस कर अशोकनगर का रास्ता पकड़ लिया और रास्ते में पुलिस द्वारा बंगला चौराहा पर लगाए गए बैरिकेड्स भी तोड़ दिए।

पुलिस के अनुसार चारों युवक ललितपुर उप्र के निवासी हैं और नशे की स्थिति में थे। इधर माखन सिंह पाल की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। वहीं जसैया निवासी भूरी पत्नी मनोज यादव को कार ने मोला डैम पर टक्कर मार दी थी। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इन दुर्घटनाओं के बाद कार भी चारों ओर से क्षतिग्रस्त हो गई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!