Muslim boys consider Hindu girls as sisters sp mp controversial statement । सपा सांसद के बिगड़े बोल-‘हिन्दू लड़कियों को बहन मानें मुस्लिम लड़के, इश्क-मोहब्बत के चक्कर में न पड़ें, नहीं तो..’

समाजवादी पार्टी के सांसद के बिगड़े बोल
मुरादाबाद : दिल्ली के शाहबाद स्लम एरिया में एक नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या पर सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, ये हैवानियत है उन दरिंदों को जीने का हक नहीं है उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए। सपा सांसद एसटी हसन ने कहा मुस्लिम लड़के, हिन्दू लड़कियों को अपनी बहन मानें। इश्क प्यार मोहब्बत के चक्कर में न पड़ें नहीं तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।
एटी हसन ने कहा कि अगर कोई हिन्दू किसी मुस्लिम से शादी करे तो वो लव जेहाद हो जाता है और आज ये जमाना ऐसा ही हो गया है। ये तो जमाने से चला आ रहा है लैला मंजनू, शीरीं- फरहाद, ये सब सदियों से चलता चला आया है।
अब जब ये प्यार इश्क हो जाता है तो सोसायटी या समाज घर वालो के दबाव में बच्चे कह देते हैं कि हमें नहीं मालूम था कि ये हिन्दू है या मुसलमान है। इसमें 90 परसेंट केस वो होते हैं जो मोहब्बत के चक्कर में फंस जाते हैं और जब बात सामने आती है तो बोलते हैं कि हमें मालूम ही नहीं था। मैं तो यही कहूंगा खासतौर से मुस्लिम नौजवानों से कि आज का समय ऐसा है कि हिन्दू लड़कियों को बहन मानें। किसी प्यार मोहब्बत इश्क के चक्कर में न पड़ें वरना उनकी जिंदगी तबाह हो जायेगी।
मुरादाबाद से राजीव शर्मा की रिपोर्ट