मध्यप्रदेश
Aadhaar will be updated for free till March 14 | 14 मार्च तक फ्री में अपडेट होगा आधार

गुना2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुना| ऐसे लोग जिनका आधार कार्ड दस साल पुराना है या पिछले दस साल से एक बार भी अपडेट नहीं किया गया है तो इसके लिए अब 14 मार्च तक इसे निशुल्क अपडेट करवाया जा सकता है। आधार अपडेट के लिए दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। एक पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को वेबसाइट https://myaadhaar.ui dai.gov.in पर विजिट करना होगा। इसी में डॉक्यूमेंट अपलोड करना होंगे। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसके लिए ओटीपी भी आएगा। जिसे भरकर आधार अपडेट किया जा सकेगा। तय समय के बाद इसके लिए शुल्क जमा करना होगा।
Source link