Money Making Idea: चाय की दीवानगी का उठाएं फायदा, कम लागत में शुरू करें कारोबार, होगी बंपर कमाई

Agency:News18Hindi
Last Updated:
Money Making Idea: चाय का कारोबार आप गांव या शहर किसी भी जगह से खोल सकते है. यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है.
ये है कम लागत वाला बिजनेस
नई दिल्ली. देश में ज्यादातर घरों में सुबह की शुरुआत चाय से होती है. इसके नाम से ही चाय पीने की तलब सी पैदा हो जाती है. चाय सामाजिक समरसता का भी उदाहरण है, क्योंकि क्या गरीब क्या अमीर, सभी चाय के तलबगार हैं. चाय की मांग देश ही नहीं विदेश में भी है. ऐसे में चाय की दीवानगी का फायदा उठा सकते हैं. चाय के बिजनेस से आप बंपर कमाई कर सकते हैं.
हर गली-चौराहे पर चाय की दुकान होती है. ऐसे में आप अपना खुद का चाय स्टॉल का बिजनेस खोलने की योजना बना सकते हैं. चाय का बिजनेस दो तरीके से शुरू किया जा सकता है. आप टी-स्टॉल खोल सकते हैं या फिर देश भर में फैलाने वाला चाय बिजनेस कर सकते हैं.
ठेला, बर्तन, गैस स्टोव से बिजनेस शुरू
एक ठेला लीजिए, कुछ बर्तन लीजिए, एक गैस स्टोव ले लीजिए और चाय बनाकर बेचना शुरू कर दीजिए. इसे आप महज 5 हजार रुपये के निवेश से शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा लोगों के बैठने के लिए इंजताम भी कर सकते हैं. स्टॉल पर चाय के अलावा बिस्किट और चाय के साथ खाई जाने वाली दूसरी चीजें भी रख सकते हैं. इनकी भी बिक्री खूब होती है.
देश भर में भी फैला सकते हैं चाय का बिजनेस
देश भर में फैलाने वाला चाय बिजनेस शुरू करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी. ये देखना पड़ेगा कि अलग-अलग क्षेत्र के लोगों का टेस्ट क्या है और लोग किस चीज को मिस कर रहे हैं या किस चीज की ज्यादा डिमांड है.
New Delhi,Delhi
November 22, 2024, 17:59 IST
Source link