मध्यप्रदेश
Online Tagore Music of Bhopal Bengali Society | भोपाल बंगाली समाज का ऑनलाइन टैगोर संगीत: 12 राज्यों के 1000 कलाकारों ने ऑनलाइन प्रस्तुत किया रवीन्द्र संगीत – Bhopal News

सलिल चटर्जी,भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल बंगाली समाज ऑनलाइन टैगोर संगीत कार्यक्रम ‘एक हजार कंठे गुरुर गान’ आयोजित कर रहा है। टीटीनगर स्टेडियम में चल रहे इस कार्यक्रम में जूम लिंक के माध्यम से 12 राज्यों के बंगाली कलाकार जुड़े हैं, जो गुरु रवीन्द्र नाथ टैगोर के लिखे गाने प्रस्तुत कर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरूआत में गुरुवर रवीन्द्र नाथ टैगोर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। टैगोर की जयंती 7 मई को थी।
टीटी नगर कालीबाड़ी समिति के सचिव सलिल चटर्जी, अध्यक्ष एन
Source link