मध्यप्रदेश
Disclosure of theft case | चोरी की वारदात का खुलासा: घर के सामने रहने वाली महिला ने की थी चोरी, अचार की बरनी में रखा था चोरी का माल – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर (म.प्र.)27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेपानगर के पंडित दीनदयाल नगर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने शनिवार शाम खुलासा किया। महिला शिकायत करने वाले फरियादी के घर के ही सामने ही रहती थी और उसका घर में अकसर आना जाना था। पुलिस को संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई तब मामला उजागर हुआ। चोरी के बाद उसने 1.50 लाख केश और जेवर अपने घर में अचार की बरनी में छिपाकर रखे थे। पुलिस ने पूरा माल बरामद कर लिया।
एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा, नेपा थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल
Source link