मध्यप्रदेश
Passenger buses will run from new bus stands from May 13 | 13 मई से नए बस स्टैंडों से चलेंगी यात्री बसें: सागर में भोपाल रोड और आरटीओ कार्यालय के पास बने नए बस स्टैंड तैयार, पुराना स्टैंड होगा बंद – Sagar News

सागर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सागर में नए बस स्टैंड हुए तैयार। 13 मई से बसों का होगा संचालन शुरू।
सागर शहर के बीचोंबीच बने पुराने बस स्टैंड से 13 मई को यात्रियों बसों का संचालन बंद किया जा रहा है। अब आरटीओ कार्यालय के पास और भोपाल रोड पर बने नए बस स्टैंड से बसों का संचालन होगा। जिसको लेकर कलेक्टर दीपक आर्य ने आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, शहर में ट्रैफिक दबाव रोकने और यातायात सुचारू रखने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 19 फरवरी को आरटीओ कार्यालय के पास स्थित नवनिर्मित बस स्टैंड कमांक-1 और भोपाल रोड पर स्थित नवनिर्मित बस स्टैंड क्रमांक-2 से बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया था।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आर्य ने बताया कि शहर में विशेष
Source link