पहले ली ट्रेनिंग, नमकीन और अचार में लगाया दिमाग, 15 महिलाओं को रखा काम पर, जानें कमाई

Last Updated:
Success Story: छपरा जिले की महिलाएं पुरूषों से कम नहीं हैं. आज हम आपको छपरा की ऐसी ही एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहले बेरोजगार थीं, लेकिन उन्होंने सरकार की इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेकर आज खुद क…और पढ़ें
महिला ने शुरू किया खुद का व्यवसाय
हाइलाइट्स
- आनंदी देवी ने जीविका से प्रशिक्षण लेकर व्यवसाय शुरू किया.
- 15 महिलाओं को रोजगार देकर अचार और नमकीन बेच रही हैं.
- छपरा की महिलाएं सरकारी योजनाओं से लाभ उठा रही हैं.
छपरा:- जिले की महिलाएं अब पुरुषों से किसी मामले में कम नहीं है. घर चलाने के लिए और अपनी आय को बढ़ाने के लिए पुरुषों के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. आज हम आपको जिले की ऐसी ही एक महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन सैकड़ों महिलाओं में से एक हैं, जो सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर खुद का व्यवसाय कर रही हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं जीविका से जुड़कर प्रशिक्षण लेने के बाद अपना उद्योग लगाने वाली आनंदी देवी की, जिन्होंने अपना व्यवसाय स्थापित करने के बाद दूसरों को भी रोजगार दिया है.
आपको बता दें, आनंदी देवी छपरा की कोपा समहौता गांव की निवासी हैं. वह पहले बेरोजगार थीं. जिसकी वजह से घर चलाना काफी मुश्किल हुआ करता था. बाद में उन्होंने जीवका एवं संगठन से जुड़कर प्रशिक्षण लेने के बाद अचार नमकीन भुजा सहित कई प्रोडक्ट तैयार करके मार्केट में बेचने का काम शुरू किया. अब अपनी बाजार में दुकान खोलकर बेच रही हैं, और अच्छी कमाई भी कर रही हैं. तो चलिए जानते हैं उन्होंने कैसे शुरू किया ये व्यवसाय
15 महिलाओं को दे रही हैं रोजगार
लोकल 18 से आनंदी देवी ने बताया कि मैं पहले बेरोजगार थी. पति भी एक मजदूर हैं. जिसकी वजह से घर चलाना और बच्चों को पढ़ाना काफी मुश्किल हुआ करता था. लेकिन जीविका से जब मैं जुड़ी तो उद्योग करने के लिए मुझे प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण लेने के बाद घर पर भुजा नमकीन, अचार तैयार करती हूं. जिसको बेचकर अच्छी कमाई कर रही हूं. आगे उन्होंने बताया कि मुझे कई बार सम्मानित भी किया गया है.
आगे वे बताती हैं, कि अब मेरे यहां 15 महिलाओं को रोजगार भी मिला है. जो अचार, भुजा नमकीन तैयार कर, और उन्हें बेच कर अच्छी कमाई कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना ने कई महिलाओं की बेरोजगारी दूर कर उन्हें रोजगार देने का कार्य किया है. जिससे वह अपना घर चला रही हैं. आगे उन्होंने बताया कि छपरा की महिला जीविका और एटीम बीटीएम से जुड़कर प्रशिक्षण लेने के बाद अपना उद्योग खोल रही हैं. और उसे बेचकर अपने घर को चला रही हैं.
Chapra,Saran,Bihar
March 01, 2025, 10:58 IST
Source link