मध्यप्रदेश
A bear attacked a woman plucking tendu leaves | तेंदूपत्ता तोड़ रही महिला पर भालू ने किया हमला: सागर में मुड़ेरी के जंगल की घटना, पति ने शोर मचाकर बचाई पत्नी की जान – Sagar News

सागर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भालू के हमले में जख्मी हुई महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन।
सागर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ेरी के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया। पत्नी पर भालू का हमला देख पास में मौजूद पति ने शोर मचाया। चिल्लाकर भालू को भगाया और पत्नी की जान बताई। जख्मी हालत में पत्नी को देवरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कुसुमरानी पति करोड़ी गौंड उम्र 40 साल
Source link