मध्यप्रदेश

Notice issued to 23 people who encroached upon Sagar | सागर में अतिक्रमण करने वाले 23 लोगों को नोटिस: परकोटा और चकराघाट पर प्राचीन किले की दीवार पर अवैध अतिक्रमण किया, 7 दिन में हटाने की हिदायत – Sagar News


सागर नगर निगम ने परकोटा और चकराघाट स्थित किले की दीवार से लगकर बगैर अनुमति अवैध रूप से अतिक्रमण कर भवन निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किए हैं। 23 लोगों को नोटिस जारी कर निगम ने 7 दिन में अतिक्रमण हटाने की बात कही है। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री

.

साथ ही किले की दीवार से लगकर किए गए निर्माण पर किले की दीवार जर्जर हो जाने से अचानक कभी भी गिर जाने से उक्त भवन में रहने वाले लोगों के साथ दुघर्टना घटित होने की संभावना है। अतः स्वामित्व संबंधी दस्तावेज और मानचित्र नगर पालिक निगम कार्यालय में परीक्षण के लिए दिन के अंदर प्रस्तुत करें। दुघर्टना की संभावना को देखते हुए किले की दीवार से लगकर किए गए निर्माण को 7 दिन में हटा लें। ऐसा नहीं करने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निगम की टीम अतिक्रमण हटाएगी। इन लोगों को दिए गए नोटिस नगर निगम ने राजकुमारी पति रविशंकर केशरवानी, हरदास बल्द जगन्नाथप्रसाद दुबे, राजेन्द्र, अनिल, अरूण, अखिलेश बल्द कैलाश चंद जैन, जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी जामा शापिंग काम्पलेक्स तीनबत्ती, जमनाप्रसाद बल्द मूलचंद चौधरी, शैलेन्द्र गुप्ता, कृष्णकुमार बल्द सतीश सोनी, हीरेश बल्द सतीश सोनी, रोहित बल्द सुशील सोनी, गुफरान बल्द अनवर खान, मोहम्मद मुबीन बल्द मोह. मुबारक, रोहित बल्द आनंद बाल्मीकि, बलबीरसिंह बल्द गोविंदसिंह राजपूत, अभि नगाइच, राकेश जैन, अंकित जैन बल्द सुरेन्द्र कुमार जैन, अमित बल्द नर्मदाप्रसाद ददरया, शब्बीर बल्द मोहसिन हुसैन, महेन्द्र बल्द मूलचंद सोनी, भोले बल्द शालिकराम चौरसिया, अध्यक्ष देवराम लाला मंदिर, अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज, रेखाबाई पत्नी मूलचंद बड़ोन्या, प्रीति बल्द राजेश वैसाखिया, अभय बल्द योगेश गंगेले को नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही नगर निगम के संबंधित उपयंत्री निरीक्षण कर अतिक्रमण करने वाले अन्य व्यक्तियों को नोटिस देने की कार्रवाई करेंगे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!