मध्यप्रदेश
Ranji player Aryan taught the nuances of batting to children | रणजी खिलाड़ी आर्यन ने बच्चों को सिखाई बैटिंग की बारीकियां – Sagar News

सागर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 1 अप्रैल से आयोजित ग्रीष्म कालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर (समर कैंप) में शुक्रवार को सागर डिविजन के रणजी खिलाड़ी आर्यन पाण्डेय ने खिलाड़ी बच्चों को बैटिंग और बॉलिंग की बारीकियां सिखाई। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी को अपने खेल को ईमानदारी से खेलने तथा फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के डाउट भी दूर किए। साथ ही खिलाड़ियों को एक गोल सेट कर उस पर सही दिशा में मेहनत और सही गाइडेंस लेने की बात कही।
आर्यन पाण्डेय ने खिलाड़ियों के साथ अपने एक्सपीरियंस भी शेयर
Source link