Bhopal News: Middle-aged Man Commits Suicide By Drinking Poison After Parking His Car, Blames Liquor Company O – Amar Ujala Hindi News Live

कार में मिली लाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एक अधेड़ व्यक्ति ने राजधानी के टीटी नगर क्षेत्र के आनंद विहार स्कूल के पीछे शिवनगर इलाके में खड़ी कार से एक अधेड़ व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। उसने जहर पीकर खुदकुशी की थी। इस मामले में मृतक का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जो उसने घर से निकलने व खुदकुशी करने के पहले बनाया था। इस वीडियो में उसने एक बड़ी शराब कंपनी के संचालकों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने लाखों रुपये डकार लिए हैं।
टीटी नगर पुलिस को शुक्रवार की शाम सूचना मिली थी कि आनंद विहार स्कूल के पीछे एक सफेद रंग की कार बहुत देर से खड़ी हुई है। कार में पीछे की सीट पर एक व्यक्ति लेटा हुआ है, जो कि बिल्कुल भी हिल नहीं रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस स्टॉफ के साथ ही एसीपी टीटी नगर चंद्रशेखर पांडे भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात व्यक्ति की मौत का मर्ग कायम किया है।
सीएसपी ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपने परिवार के बारे में कुछ लिखा है। इधर, देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अधेड़ व्यक्ति ने अपना नाम रातीबड़ निवासी राधेश्याम सेन बताया। वीडियो में आरोप लगाया गया कि वर्ष 2003 में पार्टनरशिप हो जाने के बाद भी शराब कंपनी के संचालकों ने पैसे का भुगतान नहीं किया। दो साल पहले उन्हें पंद्रह लाख रुपये देकर चुप करा दिया गया। वीडियों में अधेड़ ने अपने बच्चों को कर्जमुक्त कराने की बात भी कही।
Source link