Bhopal News: Bags Full Of Money Missing From Money Exchanger’s House, Police Station In-charge Suspended, Many – Amar Ujala Hindi News Live

मनी एक्सचेंज करने वाले के घर से रूपए गायब करने में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल में मनी एक्सचेंज का काम करने वाले कैलाश खत्री के घर पुलिस की जांच के दौरान मौके से पुलिसकर्मियों और रुपयों से भरे बैग गायब होने के मामले से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले का खुलासा होने के बाद डीसीपी जोन-1 ने अशोका गार्डन थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। मामले में एक पुलिसकर्मी भी शक के घेरे में हैं।
हबीबगंज एसीसीपी आईपीएस मयूर खंडेलवाल ने बताया कि अशोका गार्डन थाना प्रभारी वंदना लकड़ा को निलंबित कर दिया गया है। मामले में और भी पुलिसकर्मियों की लापरवाही या संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर निलंबित किया जाएगा। खंडेलवाल ने बताया कि खत्री के घर के जिस कमरे में रुपये रखे थे उस पर ताला लगा कर पुलिसकर्मी मौके से हट गए थे। इसके बाद पैसों से भरे कुछ बैगों के इधर-उधर करने की सूचना के बाद थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कैलाश खत्री के घर से रुपयों से भरे तीन बैग ले जाते हुए लोग इससे संबंधित एक वीडियो में दिख रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि सादी वर्दी में पुलिसकर्मी नोटों से भरे बैग ले गए हैं। इसी आरोप के बाद टीआई को सस्पेंड किया गया है।
कई पुलिसकर्मी घेरे में
प्रधान आरक्षक मेघ खत्री, आरक्षक राहुल राणा, आरक्षक देवेंद्र गुर्जर, आरक्षक महेंद्र जाट, आरक्षक अविनाश भी कार्रवाई के दौरान खत्री के निवास पर थे। इन सभी की भूमिका की वरिष्ठ अधिकारी पड़ताल कर रहे हैं। इन्हें भी निलंबित किया जा सकता है। बताया जाता है कि कैलाश खत्री के मकान के पास सीसीटीवी कैमरे लगे थे, उसी कैमरे में पुलिसकर्मी सादी वर्दी में नोटों से भरा बैग ले जाते हुए दिख रहे हैं। सीसीटीवी और मोबाइल से मिली रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
Source link