मध्यप्रदेश
Indore Fake bill scam; remand of accused extended for two days | फर्जी बिल घोटाला; आरोपियों का दो दिन का रिमांड बढ़ा: सबूत जुटाने में लगी पुलिस; इंजीनियर राठौर, तीन ठेकेदार गिरफ्त से दूर – Indore News

इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के फर्जी बिल घोटाले में तीनों आरोपियों ठेकेदार मो. जाकिर, राहुल वडेरा और कैशियर राजकुमार साल्वी को शुक्रवार को जिला कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया कि अभी तीनों आरोपियों से और पूछताछ की जाना है। साथ ही घोटाले से संबंधित सबूत भी जुटाए जाना है। इसके लिए रिमांड की जरूरत है। इस पर कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दो दिनों का रिमांड फिर बढ़ाया है।
उधर, पुलिस फरार आरोपी ठेकेदार आरोपी ठेकेदार मो. सिद्धीकी
Source link