देश/विदेश

मुंबई का डॉन कौन? कहीं इस लड़ाई में तो नहीं मारे गए बाबा सिद्दीकी! लॉरेंस गैंग के दावे में कितना दम

मुंबई. बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद मुंबई पुलिस ने दो शूटरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. मगर अब तक मुंबई पुलिस ये पता नहीं लगा पाई है कि आखिर बाबा सिद्दीकी को मारने के पीछे मकसद क्या था? इसके लिए आखिर विजयदशमी का दिन ही क्यों चुना गया? क्या इसके पहले शूटरों की रेकी फेल हो गई थी? बाबा सिद्दीकी को मारकर आखिर क्या मैसेज देने की कोशिश की गई है? लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दावा करके इस मर्डर की जिम्मेदारी ली है. तो क्या बाबा सिद्दीकी को सलमान खान से गहरी दोस्ती की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है या फिर लॉरेंस बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देकर यह मैसेज देने की कोशिश कर रहा है कि मायानगरी मुंबई में अब सिर्फ उसका सिक्का चलता है.

पुलिस को ये समझ में नहीं आ रहा है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई खुद को मुंबई का दाऊद या नया सुल्तान समझ रहा है. बाबा सिद्दीकी की लॉरेंस से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी. न ही सलमान खान के घर के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग पर कभी बाबा सिद्दीकी ने लॉरेंस के खिलाफ कुछ बोला था. तो फिर लॉरेंस ने क्या बाबा को मरवा कर ये बताने की कोशिश की कि मुंबई में कोई कितना भी बड़ा रसूखदार सेलेब्रिटी नेता क्यों न हो, हम किसी को भी टारगेट कर सकते हैं. मुंबई पुलिस के सामने दूसरा सबसे बड़ा सवाल ये है कि शूटरों को दूसरे राज्यों से क्यों बुलाया गया? कम उम्र के शुटरों को सलेक्ट करने के पीछे मकसद क्या है? क्या बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे रीयल स्टेट का एंगल है. अगर रीयल स्टेट एंगल है तो क्या D कंपनी भी इसके पीछे हो सकती है?

छोटा शकील ने भी रची थी बाबा सिद्दीकी के मर्डर की साजिश
ये बात मुंबई पुलिस भी बेहतर जानती है कि एक बार साल 2013 में दाऊद इब्राहिम के करीबी और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने बाबा सिद्दीकी को धमकी दी थी और मारने का प्लान भी तैयार किया था. डी कंपनी के रिश्ते रीयल स्टेट के बड़े कारोबारियों से छुपे नही थे. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने को हैं. बाबा का राजनीतिक करियर काफी मजबूत रहा है और उनकी पैठ मुंबई में काफी अच्छी है. तो चुनावों के ठीक पहले बाबा की हत्या के क्या मायने निकाले जाएं. एक बात बेहद गौर करने वाली है कि लॉरेंस बिश्नोई ने इसके पहले जितने भी शूटआउट करवाए, उसमें बकायदा जिम्मेदारी की पोस्ट डाली और बाद में पुलिस तफ्तीश में बिश्नोई गैंग का हाथ उन शूटआउट में आया. जिस तरह बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली तो इसको बेहद गम्भीरता से एजेंसियां ले रही हैं.

बाबा सिद्दीकी मर्डर: अपराधि‍यों ने एक बार फिर बेपर्दा किया शिंदे सरकार का चेहरा

मुंबई से करोड़ों कमाना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में विदेश में बैठे रणदीप का नाम भी सामने आ रहा है. जो पानीपत का रहने वाला है और लॉरेंस बिश्नोई का खासमखास है. दिल्ली के नादिर हत्याकांड में इसी शख्स का नाम सामने आ चुका है. आखिर बार- बार लॉरेंस बिश्नोई क्यों दाऊद इब्राहिम को खुली चुनौती देता है. इसमे मायने क्या यह है कि वो और उसका क्राइम सिंडिकेट ये बताना चाहता है कि देश का नया दाऊद या मुंबई का नया सुल्तान लॉरेंस बिश्नोई है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट में भी दाऊद इब्राहिम का जिक्र है. इसके पहले गोल्डी बराड़ ने भी न्यूज18 इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया था की मौका मिला तो हम दाऊद इब्राहिम को मारेंगे. तो क्या मुंबई और मायानगरी में डर का बिजनेस कायम कर करोड़ों कमाने की चाहत लॉरेंस का सपना है.

Tags: Crime News, Lawrence Bishnoi, Mumbai crime, Mumbai Crime News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!