मध्यप्रदेश
Ballot boxes under three layer security in Rajgarh | राजगढ़ में थ्री लेयर सिक्योरिटी में मतपेटियां: स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पुलिस, एएसएफ और सीआरपीएफ के जवान तैनात; कांग्रेस कार्यकर्ता 24 घंटे दे रहे पहरा – rajgarh (MP) News

राजगढ़ (भोपाल)3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजगढ़ में स्ट्रॉन्ग रूम में रखी EVM थ्री लेयर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच है। इसकी सुरक्षा को लेकर राजगढ़ के स्टेडियम के आसपास भारी संख्या में स्थानीय पुलिस बल के साथ एएसएफ (ASF) और सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों को तैनात किया है। साथ ही परिसर के आसपास 50 सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी 24 घंटे दिन रात यह बैठकर तीन शिप्ट में निगरानी कर रहे हैं। बता दें, कि मतगणना 4 जून को होगी। तब तक ईवीएम मशीनों की सुरक्षा पर प्रशासन का पूरा ध्यान फोकस है।
इसके साथ ही यहां प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई
Source link