देश/विदेश

Viral Video: शादी में दुल्हन ने पहना अजीब ड्रेस, रुक-रुक कर संभालती आई नजर, लोग खिंचवाते रहे फोटो!

हमारे यहां शादियों में ज्यादातर लड़कियां पारंपरिक कपड़े पहनती हैं. दूल्हा जहां शेरवानी और कोट पैंट में नजर आता है, वहीं दुल्हनें साड़ियों और लंहगे में दिख जाती हैं. लेकिन विदेशों में शादियों के लिए वेडिंग गाउन पहनने का चलन है. आमतौर पर ये गाउन सफेद होते हैं और बेहद खूबसूरत लगते हैं. लेकिन कई बार कुछ लड़कियां अपनी शादी में स्पेशल अंदाज के गाउन कैरी करती हैं. इस चक्कर में उन्हें कई बार असहज स्थिति का सामना भी करना पड़ जाता है. इस वायरल वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा, जिसमें दुल्हन बार-बार रुक-रुक कर अपने वेडिंग गाउन को संभालती नजर आई.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को डेनिएला डोलगर्ट (Danielle Dolgert) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @floraldream66 पर पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. डेनिएला ने दुल्हनिया के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन अपने किसी सहेली के साथ खड़ी होकर फोटो खिंचवा रही होती है. वो जिस वेडिंग गाउन को पहनी है, वो ऊपर से थोड़ी खिसका हुआ है. वहीं, साइड से भी खुला है, जिसकी वजह से दुल्हन के पैर दिख रहे हैं. दुल्हन जैसे ही आगे बढ़ती है, वैसे ही साइड से गाउन खुला होने के वजह से उसके पैर नजर आने लगते हैं. लड़की तुरंत अपने वेडिंग गाउन को पकड़ लेती है और धीरे-धीरे आगे बढ़ती है.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!