WI vs NED: निकोलस पूरन ने वर्ल्ड कप में जड़ा दूसरा शतक, नीदरलैंड के खिलाफ बल्ले से मचाया बवाल | icc world cup 2023 qualifiers wi vs ned nicholas pooran second century of tournamen

Cricket
oi-Sohit Kumar
ICC
World
Cup
Qualifiers
2023:
आईसीसी
विश्व
कप
2023
क्वालीफायर
में
वेस्टइंडीज
का
सामना
नीदरलैंड
से
हो
रहा
है।
नीदरलैंड
ने
टॉस
जीतकर
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया।
इस
मुकाबले
में
वेस्टइंडीज
के
बल्लेबाज
निकोलस
पूरन
ने
शानदार
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
किया
है।
पूरन
ने
विस्फोटक
पारी
खेलते
हुए
अपना
तीसरा
वनडे
शतक
और
मौजूदा
आईसीसी
क्रिकेट
विश्व
कप
क्वालीफायर
2023
में
दूसरा
शतक
जड़
दिया
है।
बाएं
हाथ
के
बल्लेबाज
ने
18वें
मैच
में
नीदरलैंड
की
गेंदबाजी
लाइन-अप
को
पूरी
तरह
से
ध्वस्त
कर
दिया
और
सिर्फ
63
गेंदों
पर
शतक
जड़
दिया।
वेस्टइंडीज
ने
पूरन
की
आतिशी
पारी
के
दम
पर
50
ओवर
में
6
विकेट
के
नुकसान
पर
374
रन
बना
दिए
हैं।
पूरन
ने
160
की
स्ट्राइक
रेट
से
बल्लेबाजी
करते
हुए
9
चौके
और
6
छक्के
लगए।

वेस्टइंडीज
की
तीसरा
विकेट
गिरने
के
बाद
पूरन
ने
टीम
की
कमाल
संभाली
और
आखिरी
तक
बल्लेबाजी
का
शानदार
प्रदर्शन
किया।।
उन्होंने
64
गेंदों
में
नाबाद
104
रन
की
पारी
खेली।
पूरन
की
नाबाद
पारी
की
बदौलत
वेस्टइंडीज
ने
नीदरलैंड
के
सामने
375
रनों
का
लक्ष्य
रखा
है।
2nd
hundred
in
this
World
Cup
Qualifiers
for
Nicholas
Pooran.
A
hundred
in
just
63
balls
–
a
stupendous
show
by
Pooran
at
a
much
needed
time!
pic.twitter.com/JryeSXnrxF—
Mufaddal
Vohra
(@mufaddal_vohra)
June
26,
2023
विश्व
कप
2023
क्वालीफायर
में
निकोलस
पूरन
का
अब
तक
का
प्रदर्शन
शानदार
रहा
है।
उन्होंने
पहले
मैच
में
अमेरिका
के
खिलाफ
28
गेंदों
पर
43
रन
बनाए।
इसके
बाद
नेपाल
के
खिलाफ
दूसरे
मैच
में
शानादर
115
रनों
की
पारी
खेली।
तीसरे
मैच
में
उन्होंने
जिम्बाब्वे
के
खिलाफ
34
रनों
की
पारी
खेली।
इसके
बाद
एक
बार
फिर
विस्फोटक
बल्लेबाज
ने
वनडे
फॉर्मेट
में
अपने
प्रदर्शन
से
सभी
के
हैरान
कर
दिया
है।
English summary
icc world cup 2023 qualifiers wi vs ned nicholas pooran second century of tournamen