महिला को एक साथ लगा दिए वैक्सीन के दो डोज, शिकायत करने पर बुखार की गोली देकर भेज दिया घर

बिजावर। ग्राम पंचायत अनगौर में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल यहां एक महिला को एक साथ वैक्सीन के दोनों डोज लगा दिए गए। इतना ही नहीं महिला ने जब शिकायत की तो अस्पताल प्रबंधन ने उसे बुखार की दो गोली देकर घर रवाना कर दिया।
पीडि़त महिला मुलाबाई साहू का कहना है कि वह अपना आधार कार्ड लेकर वैक्सीन लगवाने केन्द्र पर पहुंची थी लेकिन न तो किसी ने उसका आधार कार्ड देखा और न ही अन्य जानकारी ली गई। सीधे एक के बाद एक दो वैक्सीन उसे लगा दी गईं। एक साथ दो वैक्सीन लगने के बाद महिला को उल्टी और बुखार आना शुरु हो गया था। दूसरे दिन महिला ने अस्पताल पहुंचकर शिकायत की तो मौजूद स्टाफ ने उसे बुखार की दो गोली देते हुए सब ठीक होने की बात कहकर भगा दिया। सोमवार की दोपहर महिला ने जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन देकर लापरवाही करने वाले स्टाफ पर कार्यवाही की मांग की है।