मध्यप्रदेश
Minister Uikey met the injured in the Ramnagar accident | रामनगर हादसे में घायलों से मिली मंत्री उइके: परिजनों से चर्चा कर हालचाल पूछा, मदद का आश्वासन दिया – Mandla News

मंडला2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंडला के रामनगर में हुए हादसे में घायलों का हाल जानने पीएचई मंत्री संपतिया उइके गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंची। उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से चर्चा कर उनका हालचाल पूछा और अस्पताल में मिल रहे उपचार की जानकारी ली। मंत्री ने घायलों को सरकार की ओर से पूरी मदद का आश्वासन दिया है। इस दौरान संपतिया उईके ने डॉक्टरों से घायलों के उपचार और स्वास्थ्य की जानकारी ली।
मतृकों के परिवार को दिए जाएंग 4-4 लाख रुपए
Source link