Mahashivratri fair will be organized in Bhojpur temple | भोजपुर मंदिर में लगेगा महाशिवरात्रि मेला: हजारों श्रद्धालु करेंगे दर्शन; कलेक्टर-एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा – Raisen News

रायसेन में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर भोजपुर और किले की पहाड़ी पर मेला लगेगा। वहीं सभी शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर अभिषेक करेंगे। गुरुवार काे तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा और पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने
.
कलेक्टर और एसपी ने गैरतगंज जनपद के गढ़ी स्थित प्राचीन महाबली खोह सहित विभिन्न शिव मंदिरों का दौरा किया। उन्होंने मंदिर और मेला आयोजन समितियों के सदस्यों से चर्चा की। अधिकारियों ने एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार और थाना प्रभारियों को शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
महाशिवरात्रि पर्व पर भोजपुर और किले की पहाड़ी पर मेला लगेगा।
रायसेन किले की पहाड़ी स्थित प्राचीन सोमेश्वर धाम के कपाट सुबह 5 बजे खुलेंगे। सर्वप्रथम सोमेश्वर धाम समिति द्वारा पूजा-अर्चना और अभिषेक किया जाएगा। भोजपुर मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पहुंचने की संभावना है।
गैरतगंज के नीलकंठ महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है। महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल शिवालय का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।

कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा और पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने तैयारियों का जायजा लिया।
Source link