दिल्ली की बढ़ती गर्मी में AC भी फेल… राजधानी में बढ़ रहा तापमान और बिजली की मांग, दोनों ने बना डाला नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नजफगढ़ आज देश का सबसे गर्म स्थान रहा, यहां पर आज पारा 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. बढ़ते गर्मी की वजह से शहर में बिजली की डिमांड बढ़ गई है. गुरुवार को बिजली की मांग और गर्मी ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज दिल्ली में बिजली की मांग बढ़ कर 6,800 मेगावाट हो गई है, स्थिति ऐसी है कि लोगों के एसी भी जवाब देने लगे हैं.
आपको बताते चले कि पिछले साल 2023 में 16 मई तक लू नहीं चला था, वही उसी साल उच्चतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में लगातार टेंपरेचर बढ़ रहा है, तो लोगों के पास इस भीषण गर्मी की मार से बचने के लिए एसी और कूलर ही सहारा है. जहां शुक्रवार को बिजली की बढ़कर 6800 मेगावाट हो गई है, जबकि पिछले साल 23 मई को बिजली की मांग 2012 मेगावाट रही थी.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को शहर में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए, अगले दो दिनों में कुछ हिस्सों में लू चलने की आशंका जताई है. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के आठ जगहों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था, नजफगढ़ में 47.4 डिग्री सेल्सियस, आयानगर में 46.2 डिग्री सेल्सियस, पालम में 45.1 डिग्री सेल्सियस, मुंगेशपुर में 46.5 डिग्री सेल्सियस, प्रीतमपुरा में 45.8 डिग्री सेल्सियस, पूसा में 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में पिछला सबसे गर्म दिन 16 मई को 42.5 डिग्री सेल्सियस के साथ दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि दिन के समय 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, वहीं आसमान के साफ रहने की संभावना है, जिससे सूर्य से आग बरसने की संभावना रहेगी. कुछ स्थानों पर हीटवेव (लू) की स्थिति का बनी रहेगी. अगले दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 44 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
वहीं पारा चढ़ते हीं दिल्ली में बिजली की भी मांग बढ़ गई है. स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर’ (एसएलडीसी) ने बताया कि गुरुवार दिल्ली में बिजली की मांग दोपहर 3 बजकर 26 मिनट पर 6,780 मेगावाट रही थी. वहीं, अधिकतम मांग रात 11.10 मिनट पर 6,834 मेगावाट पहुंच गई थी, हालांकि शुक्रवार दोपहर 3.28 मिनट पर बिजली की मांग में गिरावट देखी गई, जो 6,703 मेगावाट रही. वितरण कंपनियों को दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 8,000 मेगावाट के पार कर जाने का अनुमान जताया है.
Tags: Delhi weather, Heat Wave
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 21:18 IST
Source link