देश/विदेश

मिजोरम से असम आ रहा था ट्रक, बॉर्डर पर तलाशी में पेट्रोल टंकी से मिली करोड़ों की चीज, पुलिस रह गई सन्‍न – truck coming from mizoram police team on assam border search vehicle yaba tablet drug worth rupees 300000000 recover smuggling case

गुवाहाटी. नॉर्थईस्‍ट स्‍टेट की सीमाएं चीन, भूटान, म्‍यांमार, बांग्‍लादेश जैसे देशों से लगती हैं. पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों का अधिकांश इलाका पहाड़, जंगल और नदियों से घिरा है, ऐसे में बॉर्डर इलाकों में पैनी नजर रख पाना कई बार काफी मुश्किल साबित होता है. तस्‍कर इसी का फायदा उठाकर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में जुटे रहते हैं. असम पुलिस ने स्‍मगलरों के ऐसे ही एक मंसूबे को नाकाम कर करोड़ों का ड्रग जब्‍त किया है. ड्रग तस्‍करी का तरीका देखकर सुरक्षाबालों के भी होश उड़ गए. खुफिया सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

असम के करीमगंज जिले में करीब 30 करोड़ रुपये मूल्य की याबा गोलियां (मेथामफेटामाइन और कैफीन का कॉम्बिनेशन ) जब्त की गई हैं. पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बड़ी मात्रा में ड्रग जब्‍त करने के बारे में जानकारी दी. करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास के अनुसार, पुलिस को मादक पदार्थ की खेप को लेकर एक सूचना मिली थी. खुफिया सूचना के बाद बाद पुलिस की एक टीम ने बुधवार रात को पड़ोसी राज्य मिजोरम से आ रहे एक वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली.

बांग्‍लादेश बॉर्डर पर अचानक होने लगी हलचल, BSF जवानों के कान हो गए खड़े, बिखरी मिलीं बोरियां, खतरनाक था इरादा

पेट्रोल की टंकी में चैंबर
SP प्रतिम दास ने बताया, ‘राताबाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के गंधराजबाड़ी इलाके में मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाया गया. वाहन की गहन तलाशी के बाद पेट्रोल टंकी के अंदर बनाए गए एक खास चैंबर से याबा की एक लाख गोलियां बरामद की गईं.’ उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि मिजोरम के चंफाई से खेप ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. याबा मेथामफेटामाइन (एक तरह का मादक द्रव्य) और कैफीन के मिश्रण से बनायी जाती है.

बीएसएफ की कार्रवाई
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास एक कथित बांग्लादेशी तस्कर को मार गिराया. त्रिपुरा राज्य पुलिस के एक जवान (जो शव को बॉक्सानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ले गए थे) ने बताया कि मृतक को बॉर्डर के भारतीय हिस्से में चीनी की कुछ बोरियों के साथ पाया गया था. बाद में BSF के एक जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया था कि जवान सुबह कलामचौरा सीमा चौकी (बीओपी) के पास एक क्षेत्र में मार्च कर रहे थे, जब उन्होंने तेज धार वाले हथियारों से लैस तस्करों के एक बड़े समूह को देखा था.

Tags: Assam news, Crime News, Drug Smuggling


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!