मध्यप्रदेश
TI made the youth do sit-ups | युवकों को टीआई ने लगवाई उठक-बैठक: गश्त के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे थे युवक, अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की दी हिदायत – Katni News

कटनी7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुठला थाने के इंदिरानगर क्षेत्र में बुधवार रात टीआई अभिषेक चौबे ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस बल को देखकर कुछ युवक भागने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद पुलिस टीम ने भाग रहे युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। युवकों से भागने का कारण पूछा गया। टीआई ने भागने वाले युवकों से उठक बैठक लगवाई और आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी।
कुठला थाना प्रभारी ने बताया कि इंदिरा नगर क्षेत्र में
Source link