मध्यप्रदेश

Mp News: Love Story Of Sachin Of Khajuraho, The Girl In Love Reached India From Abroad Across The Seven Seas – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

MP News: Love story of Sachin of Khajuraho, the girl in love reached India from abroad across the seven seas

पेरू की युवती शादी करने खजुराहो पहुंच गई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


खजुराहो में एक बार फिर विदेशी युवती का खजुराहो के लड़के से शादी करने का मामला सामने आया है। प्यार में पड़ी युवती परदेस (पेरू) से भारत पहुंची है और अब यहीं शादी रचाने जा रही है।

दरअसल दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। अब युवती खजुराहो के युवक के प्यार में पागल सात समंदर पार कर भारत आई और खजुराहो पहुंची। अब उससे मिलाकर शादी करने का फैसला कर लिया है। लड़की की मानें तो वह सचिन के प्यार में इतनी पागल हो गई कि उससे मिलने इंडिया (खजुराहो) आ गई और अब उससे मिलकर उसने शादी करने का फैसला कर लिया और अब छतरपुर कलेक्ट्रेट जाकर कोर्ट मैरिज का आवेदन दिया है।

30 साल की विदेशी युवती को 23 साल के खजुराहो के युवक से हुआ प्यार

जानकारी के मुताबिक पेरू, रिपब्लिक अमेरिका की रहने वाली 30 वर्षीय ब्रियिट एनसेलका को खजुराहो के 23 साल के युवक सचिन सिंह गौर से प्यार हो गया। बकायदा दोनों ने छतरपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस जाकर कलेक्टर कोर्ट में कोर्ट मैरिज का आवेदन दिया है।

एडवोकेट नाज़िम चौधरी और जेके आशु के मुताबिक लेटिन अमेरिकी युवती (ब्रियिट एनसेलका) की खजुराहो के लड़के (सचिन सिंह) से फेसबुक से दोस्ती हुई और इसी दोस्ती के चलते वह खजुराहो पहुंची, जहां अब युवक से मिलकर उसने शादी करने का फैसला कर लिया है। जिसके लिए दोनों ने छतरपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस जाकर कलेक्टर कोर्ट में कोर्ट मैरिज का आवेदन दिया है जिसकी प्रॉसिस जारी है।

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!